झारखंड के दुमका की रहने वाली लड़की एक तरफ प्रेम का शिकार हो गईं। शाहरुख ने उसके साथ हैवानियत तो की ही लेकिन प्रशासन का रवैया भी कम हैरान करने वाला नहीं था। यही वजह है कि आज प्रशासन, मंत्री, नेता और विधायक चुप्पी साध बस आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं। अब सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया तो लोग भड़क उठे।
दुमका कांड पर क्या बोले हेमंत सोरेन ?
हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, “बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। पीड़िता परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
हेमंत सोरेन के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रोहित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है मुख्यमंत्री जी की पिकनिक खत्म हो गई, 2 दिन से जो गहरी नींद में थे वह भी टूट गई है, जब जनता सड़क पर उतरी। नितीश भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा कि जब आप सीटी बजा रहे थे और विधायकों के साथ जल क्रीड़ा कर रहे थे, उस समय अगर थोड़ी सी भी संवेदनशीलता दिखाते और इस बच्ची को एयर एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाते तो आज बच्ची जिंदा होतीl
विनीता नाम की यूजर ने लिखा कि इसी 10 लाख से उस बच्ची का इलाज करा देते तो आज उस बच्ची की जिंदगी बच जाती, परिवार को इस तरीके से बेटी के लिए बिलखना नहीं पड़ता। नवनीत मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि जब एक बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही थी, तब आप सहयोगियों के साथ पिकनिक मना रहे थे? जब भारी छीछालेदर हुई, नकारा शासन से त्रस्त राज्य की जनता सड़क पर उतरी, तब आप नींद से जागे और 10 लाख मुआवजा लेकर आ गए? पाप ऐसे नहीं धुलेगा।
जीतेंद्र वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि जब सब लूट गया तब नींद खुली आपको मुख्यमंत्री जी? जैसे रांची दंगा करने वाले नदीम को एयरलिफ्ट कराए थे, काश बच्ची को भी करा देते तो शायद बच जाती लेकिन आप क्यों करते। धर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि 10 लाख के बदले मात्र 100 रुपये की रस्सी लाकर जिहादी को फांसी देने का आदेश करें।
झारखंड के दुमका में जिंदा जलाई गई बच्ची पांच दिन से जिंदगी की जंग लड़ रही थी, आख़िरकार उसकी मौत हो गई। आरोप है कि शाहरुख नाम के युवक ने उसे जिंदा जला दिया था जो फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था। बच्ची नहीं मानी तो उसके घर में घुसकर शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। एक तरफ जहां यह घटना हुई, वहीं दूसरी तरफ झारखंड सरकार के विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री बस में सवार होकर डैम पर पहुंचे थे, जहां की तस्वीरें वायरल हुई थीं।
