लोकसभा में नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली बिल 2023 पास हो गया है। इस बिल पर बहस के दौरान सदन में बोलते हुए जेडीयू सांसद ललन सिंह केंद्र सरकार पर तंज कसा। इतना ही नहीं जब उन्हें सत्ता पक्ष के सांसद ने टोका तो वह बुरी तरह भड़क गये और चुप रहने के लिए कहा। जेडीयू सांसद ललन सिंह का वीडियो शेयर कर आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है।
सदन में क्या बोले ललन सिंह?
ललन सिंह ने लोकसभा में कहा, “गृहमंत्री सदन में INDIA गठबंधन की चर्चा कर रहे थे, इनमें INDIA का फोबिया समा गया है। आजतक NDA की बैठक नहीं की लेकिन जिस दिन INDIA की बैठक बैंगलोर में हुई तो इन्होंने भी NDA की बैठक बुला ली। इन विदाई तय है।” इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने कुछ कहने की कोशिश की तो उन पर ललन सिंह भड़क गये और बैठने के लिए कहा।
आप सांसद ने शेयर किया वीडियो
ललन सिंह के इस वीडियो को आप सांसद संजय सिंह ने शेयर कर लिखा है, “अरे धत्त अरे चुप चुप चुप। भाजपाई जब टोका टोकी करें तो ऐसे ही बकरी बनाना चाहिये। रिव्यू पेटिशन भी फ़ाईल करते हैं Ordinance भी लाते है वाह रे ड्रामेबाज़ों। गृहमंत्री को India का फोबिया हो गया है-राजीव रंजन सिंह JDU”
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
संजय सिंह के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। राजीव नाम के एक यूजर ने लिखा, “आप सांसद हैं और भाषा की मर्यादा पर मजाक नहीं बनाना चाहिए! सत्ता पक्ष को अधिकार है आपका भी विरोध करने का।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सदन में इस तरह का व्यवहार ही कुर्सी छिनवाता है।”
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “ललन सिंह जल्दी ही जदयू का बंटाधार करेंगे।” अविनाश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “इसी तरह विपक्ष के नेताओं को बोलना चाहिए।” सत्य प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा, “इसी को नफरत कहा जाता है, नफरती ये लोग खुद हैं, इल्जाम दूसरों पर लगाते हैं।” एक अन्य ने लिखा कि आज एक बिहारी सब पर भारी पड़ गया।