बिहार के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वह पिस्तौल लेकर अस्पताल में टहलते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार (03 अक्टूबर) की शाम हाथ में रिवाल्वर लेकर विधायक जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) पहुंच गए थे, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में जदयू विधायक हाथ में पिस्तौल लेकर अस्पताल में घूमते नजर आ रहे हैं, इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक की पोती अस्पताल में थी, उसका सिटी स्कैन होना था। पोती को देखने के लिए विधायक पहुंचे थे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद विधायक गोपाल मंडल ने जो सफाई दी है, उस पर और भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

वायरल वीडियो पर क्या बोले जदयू विधायक?

वायरल वीडियो के संबंध में जब जदयू विधायक गोपाल मंडल उर्फ़ नरेंद्र नीरज से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुश्मन अधिक हैं, इसलिए पिस्तौल लेकर हमेशा चलता हूं। इसके अलावा कोई और विवाद नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास लाइसेंसी हथियार है। हालांकि गोपाल मंडल के इस बयान पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि गोपाल मंडल जदयू के विधायक हैं, उनकी ही पार्टी की सरकार है, साथ में सुरक्षाकर्मी ही हैं तो भी उन्हें भरोसा नहीं है। इससे बिहार की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। अर्पित आलोक मिश्रा ने लिखा, ‘गोपाल मंडल वही हैं न जो ट्रेन में ‘अंडरवियर’ में घूमते दिखे थे, काफी चर्चा में रहे थे।’ निरंजन कुमार सिंह ने लिखा, ‘गोपाल मंडल स्वैग है भाइजी, तेजस राजधानी का नाम सुनते ही मंडल साहब की याद आ ही जाई जाती है। वैसे कांड पर कांड करने के बाद भी सुशासन इतना खामोश काहे है?’

विजय कुमर गुप्ता ने लिखा, ‘विधायक हैं तो पिस्तौल लाये , सांसद बन गए तो AK 47 लाएंगे, और CM बन गए तो आर्मी टैंक लाएंगे और PM बन गए तो जल ,थल ,वायु सेना लाएंगे।’ अंजुम ने लिखा, ‘विधायक जी बहुत अच्छा काम किए हैं ऐसे ही हम लोगों को भी पिस्तौल का लाइसेंस बांट देना चाहिए जिससे इलाज करने में सुविधा होगी।’ एक ने लिखा, ‘बिहार हमारे देश में सबसे अलग है।’