धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव में स्थापित INTACH फोटो गैलरी में प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार से मुलाकात की। पीएम मोदी अपनी मूर्ति देखकर खुश हुए और विख्यात मूर्तिकार रविंद्र जम्वाल की तारीफ भी की। रविन्द्र जम्वाल ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच देखा तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री के वे फैन हैं और उनके काम से बहुत प्रभाव‍ित हैं।

हालांकि प्रधानमंत्री की मूर्ति और मूर्तिकार की तारीफ करने पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने तंज कसा है। जयंत चौधरी ने ट्विटर पर लिखा कि “प्रधानमंत्री जी जम्मू में अपनी मूर्ति देख खूब प्रसन्न हुए और मूर्तिकार की पीठ थपथपाई।” जयंत चौधरी के इस ट्वीट पर अब आम लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

योगेश मलिक नाम के यूजर ने लिखा कि “जयंत जी, काहे इत्ता परेशान रहते हैं। वो अपने दम पर PM बने हैं, किसी बाप. दादा के नाम पर नहीं।’ सुभाष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जयंत जी, आप भी अपने वसंत कुंज वाला फार्म हाउस देखकर बहुत खुश होते हैं और आपको नींद भी वहीं आती है। किसानों की राजनीति का दंभ भरते हैं लेकिन कभी खलिहान में सो पाओगे?’

रोहित अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जनता की ही मूर्ति बन गई है, ना बोल पा रही है, ना खा पा रही है। खैर जिन्हें अपने काम पर यकीन होता है और सोचते हैं कि हमारे बाद कौन मूर्ति नहीं बनाएगा, वह अपने जीवनकाल में ही मूर्ति बना लेते हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘शुक्र करो कि शाहजहां की तरह हाथ नहीं कटवा दिए।’ सुप्रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अपनी नेतागीरी चमकाने के चक्कर में जाटों को बर्बाद करने वाली RLD है।’

आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिस भी नेता ने अपनी मूर्ति खुद बनवाई वो फिर कभी पावर में नहीं आया। ये गलती मायावती और ओपी चौटाला कर चुके हैं।’ सचिन चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपको कोटि-कोटि धन्यवाद, जो आपने अपनी जान जोखिम में डालकर इतनी महत्वपूर्ण जानकारी हमें दी। यदि आप ऐसा ना करते तो संपूर्ण पृथ्वी पर हाहाकार मच जाता l देवराज इंद्र का सिंहासन हिल जाता, ब्रह्मा जी अपनी समाधि तोड़ देते और शिव जी तांडव शुरू कर देते।’

नरेश अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पीठ तो प्रधानमंत्री हर भारतीय की थपथपाते हैं, तूम भी कभी मिलो देश के लिए कुछ करने की मंशा के साथ तो तुम्हारी भी थपथपाएंगे। प्रधानमंत्री जी भेदभाव नहीं करते, सबको एक नजर, भारतीय की तरह देखते हैं।’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भैया यूपी चुनाव कैसा रहा ये बताओ, बाकि हम सरकार बनाएंगे और हम सरकार जरूर बनाएंगे।’