उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। 3 मार्च को वाराणसी पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्हें बाबा मोगैंबो कहा। इसके साथ उन्होंने कहा कि बाबा जी ने बहुत गर्मी बढ़ा दी है। आपको सतर्क रहना होगा। जयंत चौधरी के इस बयान पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
जयंत चौधरी ने यूपी सीएम पर बोला हमला : वाराणसी की जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि 10 तारीख को नतीजा निकलेगा। अगर आप लोग कहो तो एक अच्छा सा कंबल खरीद पर उनको भेज दूं। उन्हें जरूरत पड़ सकती है। ये तो मोगेंबो वाला भाषण देते हैं। बाबाओं के अलग-अलग नाम होते हैं।
इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि योगी जी को कोई योगी जी कहता है, कोई बाबा कहता है, कोई बुल्डोजर बाबा कहता है। आज मैंने नया नाम दे दिया। बाबा मोगैंबो वाले। वो मिस्टर इंडिया फिल्म देखी है किसी ने? ऐसा वोट दो कि सात तारीख को कि आपका काम भी हो जाए और मिस्टर इंडिया की घड़ी बाबा जी को पहनाकर प्रदेश की राजनीति से उन्हें गायब कर दो।
यूजर्स की प्रतिक्रिया : एक टि्वटर हैंडल से जयंत चौधरी के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा गया कि आप कौन.. भाई साहब? भरत नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘वो वोट देने की अपील कर रहे हैं, जो खुद वोट नहीं दे पाए।’ अनामिका नाम की एक यूजर लिखती हैं – ये चुनाव प्रचार चल रहा है कि कॉमेडी शो विद आरएलडी चल रहा है?’
सूरज त्रिपाठी नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – जब 2013 में मुजफ्फरनगर में जाटों का कत्लेआम हो रहा था, लोग अपने घरों से पलायन करने को मजबूर थे। तब आपने यही घड़ी पहनी हुई थी क्या? कृष्णा शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि क्या बात है, लगता है इन्हें बाबाजी का विरोध करने के लिए कोई शब्द नहीं मिल रहा है। अभिनव नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इतना भी घमंड ठीक नहीं है।