अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर शुक्रवार को संसद में जोरदार हंगामा हुआ। स्मृति ईरानी ने माफी की मांग की तो कांग्रेस सांसद भी हंगामा करने लगे। खबरों के अनुसार, सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच भी नोंकझोंक होने लगी। इतना ही नहीं, भाजपा के सांसदों पर सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का भी आरोप लगा। अब सपा राज्यसभा सांसद जया बच्चन, सोनिया गांधी के समर्थन में उतर आईं हैं।

सोनिया गांधी के समर्थन में उतरीं जया बच्चन

न्यूजतक से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा कि “संसद में जो हुआ वो बेहद शर्मनाक है। इस तरह का बर्ताव हमने पहले कभी नहीं देखा। महिला सीनियर नेता खड़ी हैं और नारेबाजी हो रही है। ये बेहद शर्मनाक है। आपका डबल स्टैण्डर्ड खत्म होना चाहिए।”

सोनिया गांधी के समर्थन में जया बच्चन ने कहा कि ‘बेचारी को आप इतना परेशान क्यों कर रहे हैं, वो सीनियर नेता हैं। सब जानते हैं कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, उनके साथ इस तरह का व्यवहार गलत बात है। मैं किसी भी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहती।’ जया बच्चन के इस बयान पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जया बच्चन के इस बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

अशोक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अधीर रंजन चौधरी की बातों पर आप पर्दा डाल रही हैं, पूरा देश देख रहा था किस तरह से भारत के प्रथम नागरिक का अपमान किया जा रहा था और आप लोग तमाशा देख रहे थे।’ भरत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप एक राष्ट्रपति का खुलेआम अपमान कर सकते हो, वो भी एक वरिष्ठ आदिवासी महिला का क्या वो सही है, जब आप किसी को अपमानित करोगे तो उसका भुगतान तो आपको भरना ही पड़ेगा।’

बुधिराम सुतार नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर वो बीमार हैं, तबियत ठीक नहीं है तो राजनीति क्यों कर रही हैं, क्या कांग्रेस पार्टी को संभलाने वाला और कोई नहीं है?’ विश्वंभर शरण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘स्मृति ईरानी को अपने व्यवहार के लिए पूरे सदन से माफ़ी मांगनी चाहिए।’

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी के “राष्ट्रपत्नी” वाले बयान पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के बीच जोरदार बहस हुई। जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी ने स्मृति से ‘Don’t Talk To Me’ तक कह दिया। इसके बाद स्मृति भी गुस्से से लाल हो गईं और दोनों में जमकर बहस हुई।