सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग ट्रेन को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। धक्का लगाने वालों में अधिकतर सुरक्षाकर्मी (पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल के जवान) दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर कई लोग सरकार पर हमला बोल रहे हैं, हालांकि वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन खड़ी हुई है। ट्रेन में सवार जवान नीचे उतरे हुए हैं और ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं। जब सभी लोग मिलकर धक्का लगाते हैं तो ट्रेन चल पड़ती है। इस वीडियो को शेयर कर लोग सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।
ये है सच्चाई
PIB फैक्ट चेक के अनुसार, ये घटना फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की है। ट्रेन में आग की सूचना मिली थी। रेलवे ने तत्काल दूसरे इंजन की व्यवस्था की थी लेकिन जवानों और अन्य यात्रियों ने इंजन का इंतजार ना करते हुए बाकी ट्रेन के हिस्से को धक्का मारकर अलग कर दिया था। इससे बाक़ी डिब्बे आग की चपेट में आने से बच गये थे। इसी दौरान का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो शेयर कर लोग कर रहे ऐसी टिप्पणियां
कांग्रेस नेता ऋतू चौधरी ने लिखा, “भारत सरकार में दो-दो रेलमंत्री होने के बाद भी ट्रेन को धक्का दिया जा रहा है, ये हाल है रेलवे का।” कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने वीडियो शेयर कर लिखा, ” 75 सालों में पहली बार…. New India में Train Start करने की Ninja Technique… Thank You Modi ji।” एक अन्य ने लिखा, “इतिहास में पहली बार हो रहा है कि ट्रेन को धक्का मार कर चलाया जा रहा है, यही मोदीजी का अमृतकाल है।”
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “ऐसा दृश्य मैंने अपने जीवन में पहली बार देखा है। कभी दुनिया में किसी ने भी नहीं देखा या सुना होगा। ट्रेन के रुकने के बाद जवान और अन्य यात्री उसे धक्का देने की कोशिश कर रहे हैं। क्या आपने 70 साल में ऐसी सरकार देखी है?” आफरीन नाम के यूजर ने लिखा, “मोदी सरकार के New India में इतना विकास हुआ है कि अब जनता को ट्रेन को स्टार्ट करने के लिए ट्रेन को धक्का लगाना पड़ रहा है। मोदी के आत्मनिर्भर भारत में आपका स्वागत है।”
हालांकि इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर तंज कसे जा रहे थे लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद लोगों ने धक्का लगाने वाले जवानों को सैल्यूट किया है। जवानों ने दूसरे इंजन का इंतजार ना करते हुए धक्का मारकर बाकी की बोगियों को अलग करने का फैसला किया।