सरहद इंसानों के लिए है, दिल के रिश्तों के लिए नहीं। इस बात को एक बार फिर से सच कर दिखाया है तहसीन शाहिद ने। जौनपुर शहर के मखदूमशाह अढहन के रहने वाले तहसीन शाहिद जो बीजेपी सभासद भी हैं ने अपने बेटे का निकाह पाकिस्तान के लाहौर में तय किया था। हालांकि, निकाह की तय तारीख तक वीजा जारी नहीं हो पाया।

एक साल पहले तय किया था बेटे का रिश्ता

इस कारण उन्होंने पाकिस्तनी दुल्हनिया से बेटे का ऑनलाइन निकाह पढ़वा दिया। अब ये पूरी घटना चर्चा का विषय बन चुकी है। एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार शाहिद ने एक साल पहले अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर का रिश्ता पाकिस्तान में तय किया था।

पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले रिश्तेदार की बेटी अंदलीप जहरा को अपनी बहू बनाने का उन्होंने फैसला किया था। दूसरे देश जाकर शादी करने लिए वीजा चाहिए थी, इसलिए उच्चायुक्त में वीजा के लिए अप्लाई भी कर दिया गया था।

समधन की तबीयत बिगड़ने के कारण लिया फैसला

हालांकि, शादी की तारीख नजदीक आती गई, लेकिन वीजा जारी नहीं किया गया। इस बीच पाकिस्तान में लड़की की मां की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। ऐसे में मौके की नजाकत को समझते हुए तहसीन शाहिद ने बेटे का ऑनलाइन निकाह कराने का फैसला किया।

शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शाहिद अपने साथ सैकड़ों बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह करवा दिया. इस दौरान लोगों ने दूल्हे को दुआएं और मुबारक बाद दीं।

इधर, निकाह होने के बाद दूल्हे ने भी ने लड़की की विदाई जल्द हो इसके लिए वीजा जल्द जारी करने की अपील की। अब पूरा परिवार वीजा जारी होने के इंतजार में है।