यूपी के जौनपुर से चौंकाने वाली खबर में 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी की थी, हालांकि शादी की रात के अगले ही दिन उनकी मौत हो गई। यह खबर गांव भर में आग की तरह फैल गई। लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि सुहागरात के बाद शख्स की मौत अचानक कैसे हो गई। शख्स के रिश्तेदारों को दिल्ली खबर की गई, उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए अंतिम संस्कार रोक दिया और फिर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। अब रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो चुका है। चलिए आपको पूरी कहानी के बारे में बता रहे हैं।
कैसे हुई दूसरी शादी?
घटना गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र का छोटा सा गांव कुछमुछ की है। बुजुर्ग का नाम संगरू राम है, वे 75 साल के थे, उनकी पहली पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी। उनके कोई बच्चे नहीं थे, वे खेती बारी करते थे और उनके भाई का परिवार दिल्ली में रहता है। हाल ही में संगरू की दूसरी शादी जलालपुर की रहने वाली 35 साल मनभावती नामक महिला से हुई और अगली सुबह ही उनकी मौत हो गई। पूरे गांव में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि आखिर वजह क्या है? मनभावती भी यह दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसे दो बेटियां और एक बेटा था।
शादी की रात दोनों ने बातें की थीं, संगरू ने मनभावती से कहा था कि तुम घर संभाल लो मैं बच्चों को संभाल लूंगा। लगा कि अब सब ठीक है मगर शादी की रात के बाद सुबह होते ही सब बदल गया। संगरू राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से गांव से सभी लोग हैरान रह गए। शख्स की मौत की खबर दिल्ली में रहने वाले उनके भतीजों को दी गई, उन्होंने इसे संदिग्ध बताया और अंतिम संस्कार होने से रोक दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज-
इसके बाद परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह शॉक- कोमा बताया गया है, जिसकी पुष्टि गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने खुद की है। जानकारी के अनुसार, अकेले रहने वाले संगरू ने शादी के लिए अपनी पांच बिस्वा जमीन 5 लाख रुपये में बेच दी थी। उन्होंने शादी की खरीदारी के लिए 20,000 रुपये दिए थे। वहीं मनभावती का कहना है कि वह शादी के लिए तैयार नहीं थी मगर शादी करवानने वाले बिचौलिए ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि संगरू उनके बच्चों की जिम्मेदारी उठाएंगे। उसने बताया कि पति ने कहा था कि उनके पास पैसा है, जमीन है वे बच्चों को संभाल लेंगे और वे सब करेंगे ताकि वे सुरक्षित रहें।