Farmers Protest: नए कृषि कानून को लेकर देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं। पिछले करीब 15 दिनों से पंजाब हरियाणा औऱ यूपी के किसानों ने दिल्ली को घेर रखा है। किसानों की मांग है कि नए कृषि कानून को सरकार वापस ले। 8 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में देशव्यापी बंद भी किया गया। इन सबके बीच एक लाइव न्यूज शो में बीजेपी प्रवक्ता किसानों को लगभग धमकाते नजर आए।

पूरा मामला हिंदी न्यूज चैनल जनतंत्र टीवी का है। इस शो में सपा और कांग्रेस के नेताओं के अलावा बीजेपी प्रवक्ता वैभव अग्रवाल भी मौजूद थे। शो में किसान नेता चौधरी दिगंबर सिंह के साथ बीजेपी प्रवक्ता की तीखी बहस हुई। बहस इस कगार पर पहुंच गई कि वैभव अग्रवाल किसानों को धमकाते हुए कहने लगे कि आप लोगों को मानना है तो मानिए क्योंकि कृषि कानून तो रहेगा।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस कानून से जिसको दिक्कत है वह खेती छोड़ कर चला जाए क्योंकि उनके बिना भी खेती तो होगी ही। बीजेपी प्रवक्ता की बात सुन शो की एंकरिंग कर रहे पत्रकार सतेंद्र भाटी भड़क गए।

सतेंद्र भाटी ने बीजेपी प्रवक्ता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ‘आप ये कैसी बातें कर रहे हैं। लाइव शो में आप किसानों को धमका रहे हैं कि जिसको भी नए कृषि कानूनों को मानना है वो खेती करे नहीं तो पाकिस्तान चला जाए। ऐसा कैसे कर सकते हैं। बीजेपी प्रवक्ता को लगभग डांटते हुए एंकर ने ये भी पूछ लिया कि आप अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी बड़े हो गए हैं क्या।’

 

इस लाइव डिबेट शो का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि किसानों के लिए घटिया बात करने वाले बीजेपी प्रवक्ता को एंकर ने अच्छे से सबक सिखाया है। वहीं कुछ लोग प्रवक्ता वैभव अग्रवाल के इस बयान पर पूरी बीजेपी को भी ट्रोल कर रहे हैं।