उत्तर प्रदेश के जालौन में बीजेपी की महिला सम्मेलन में बवाल हो गया। बीच सड़क पर महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। महिला कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के बाल खींचे, थप्पड़ बरसाए। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मारपीट का वीडियो शेयर किया गया है।

सपा की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया, “भाजपाईयों में फिर लट्ठम लट्ठा, हुई बाल नोचो प्रतियोगिता। जालौन में भाजपा के सम्मेलन में महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ी, हुई मारपीट। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता निरंतर अपनी अनुशासनहीनता का परिचय देते रहते हैं। प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री पहले अपने नेताओं को अनुशासन में रहना सिखाएं।”

कार्य्रकम में शामिल हुए थे केंद्रीय मंत्री

बताया जा रहा है कि जालौन में बीजेपी का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा और यूपी सरकार की मंत्री अर्चना पाण्डेय समेत कई लोग शामिल हुए थे लेकिन इस कार्यक्रम में तब बवाल हो गया जब महिला कार्यकर्ताओं के दो गुट में मारपीट शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलायें एक दूसरे का बाल पकड़कर खींच रही हैं, थप्पड़ और मुक्के बरसा रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, सड़क पर हुई इस मारपीट के बाद वहां जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई लोगों ने बीच-बचाव कर इस झगड़े को शांत करवाया। हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर मारपीट की स्थिति क्यों पैदा हुई.। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

कवित ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी महिला सम्मान की बात करते हैं और उनके नेताओं का अनुशासन देखिए।’ एक ने लिखा, ‘कोई भी पार्टी हो, सबको अनुशासन में रहना चाहिए और अगर नहीं रह पा रहे हैं तो पार्टी से इस्तीफ़ा देकर निकल जाना चाहिए।’ एक अन्य ने कहा, ‘महिला नेताओं के बीच हुई लड़ाई का वीडियो एक अन्य राजनीतिक दल इस तरह सोशल मीडिया पर शेयर करे, यह शोभा नहीं देता है।’