कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए कहा कि लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी की जा रही है। शेरगिल के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
जयवीर शेरगिल ने लिखी यह लिखा
अपने पद से इस्तीफा देते हुए जयवीर शेरगिल ने लिखा कि मुझे या कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना आप जनता और देश के हितों के लिए नहीं है बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है। जो चाटुकारिता में लिप्त है और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।’ जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही आनंद शर्मा ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए इस्तीफा दे दिया था।
यूजर्स ने यूं ली चुटकी
कपिल दुबे नाम के ट्विटर यूजर चुटकी लेते हुए लिखते हैं कि अरे ये क्या? कांग्रेस का एक विकेट और डाउन। एके दुबे नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं – बीजेपी से न्योता आया है क्या? सोहन नाम के ट्विटर यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट करते हैं कि यह सुनकर बहुत दुख हुआ लेकिन मुझे लगता है जल्दी आप बीजेपी में नजर आएंगे। अभिनव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने सचिन पायलट को टैग करते हुए पूछा कि अरे भाई तुम्हारा खून का खौलेगा।
रोहित कुमार राय नाम के ट्विटर यूजर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा – भारत जोड़ो से पहले पार्टी तो जोड़ लो कांग्रेसियों। गौरव नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि भारत जोड़ने निकले थे, खुद के ही लोग टूट गए। शुभम पांडे नाम के यूजर कमेंट करते हैं – एक और चले गए, भाई तुम लोग पहले अपनी पार्टी जोड़ लो उसके बाद भारत जोड़ने का काम करना। आदित्य लिखते हैं कि भारत जोड़ेने चले थे कांग्रेसी, यहां तो कांग्रेस ही टूट गया है।
आदर्श बाजपेई नाम के यूज़र ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 4 बच गए लेकिन पार्टी अब भी बाकी है। अरुणा अरोड़ा नाम के ट्विटर यूजर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को टैग करते हुए पूछते हैं – कांग्रेस में आप कितने बच्चे हैं? हर्षित नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखना शुरू हो गया है।