राजस्थान के जैसलमेर में उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान से अचानक सफेद चीज गांव में आ गिरी। गांव वालों ने देखा तो वै हैरान रह गए। वे दौड़कर सावधानी से उस चीज के पास पहुंचे और ध्यान से देखा तो यह एक काफी पड़ा सफेद रंग का गुब्बारा था। हालांकि यह साधारण नहीं थी। गुब्बारे में एंटीना और मशीन लगी हुई है।

गांव के लोगों को यह संदिग्ध लगा। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। घनटा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही इसकी चर्चा पूरे जोर-शोर से हो रही है।

दरअसल, जैसलमेर के ग्राम पंचायत भू में कासम खान की ढाणी में आसमान से सफेद रंग का संदिग्ध गुब्बारा गिरने से हड़कंप मच गया। गुब्बारे में एंटीना और मशीना लगी हुई है। गांव के लोगों ने जब देखा तो वे दहशत में आ गए। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं घटना की जानकारी खुफिया एंजेंसी को दी गई, एजेंसियां भी जांच में जुट गईं हैं।

खुफिया एजेंसी करेंगी जांच

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में भी इसी तरह का एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था। फरवरी में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ एक गुब्बारा मिला था। लोगों का कहना है कि इस बार का यह गुब्बारा भी सीमा पार से आया है। खेत के मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी। जानकारी मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस ने मौके की जांच की थी। गुब्बारा हरे और सफेद रंग का था। इससे पहले भी पाकिस्तानी गुब्बारे और टैग लगे पक्षी बॉर्डर पार से सरहदी इलाके में नजर आते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।