पुरी भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने एक छोटा सा बच्चा भजन में लीन दिख रहा है। वह मगन होकर जमीन पर बैठे हुए गोल-गोल घूमकर झूमते हुए मंजीरा बजा रहा है। लोगों को बच्चों की आंखों में खुद भगवान जगन्नाथ की झलक दिख रही है। लोग बच्चे को देखकर मुग्ध हो जा रहे है, लोगों को बच्चों की आंखों में भगवान जी के दर्शन हो रहे हैं। लोगों को बच्चे में अलग सा तेज महसूस हो रहा है। देखने वाले बच्चे को देखते रह जा रहे हैं। इस बच्चे का वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर एक्स पर खूब वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है, बच्चे की तारीफ में लोगों ने कमेंट की बारिश कर दी है।

बेटे तुम खुश रहो, पापा हैं ना… पिता ने दिया सरप्राइज, दौड़कर गले से लिपटा बच्चा, यह तोहफा किसी मर्सिडीज से कम नहीं, Video Viral

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में यह छोटा सा बच्चा झूमते हुए मंजीरा बजा रहा है और पूरे मन से जगन्नाथ जी के भजन में लीन है। इस मासूम की भक्ति, उसकी आंखों की चमक और मंजीरे की लय ने लाखों दिलों को जीत लिया है। वीडियो इतना प्रभावशाली है कि अनेक लोग यह कहने लगे -“इस बच्चे की आंखों में साक्षात जगन्नाथ जी के दर्शन हो रहे हैं।”

जहां आज के समय में सोशल मीडिया पर नकारात्मकता तेज़ी से फैलती है, वहीं यह वीडियो करोड़ों लोगों में शांति, भक्ति और सकारात्मकता का संदेश पहुंचा रहा है। यह बच्चा आज सिर्फ एक वायरल स्टार नहीं, बल्कि भक्ति की उस निर्मल ऊर्जा का प्रतीक बन गया है जिस पर हर दिल झुक जाता है। काशी, पुरी और जगन्नाथ भक्ति से जुड़े कई पेजों पर यह वीडियो लगातार शेयर हो रहा है और ट्रेंडिंग में बना हुआ है। ट्रेन में भीख मांग रही थी अनाथ लड़की, गोलू यादव ने घूरने वालों से बचाया; इज्जत के साथ ले गए घर; माता-पिता की रजामंदी से की शादी

आप भी देखें वायरल वीडियो-