देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन आज भी कई घर ऐसे हैं जो बिजली पानी जैसे बुनियादी सुविधाओं के बिना जीवन जीने पर मजबूर हैं। बुलंदशहर की रहने वाली 70 साल की नूरजहां भी उन लोगों में शामिल थीं, जिनके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था और ना ही वह बिजली का कनेक्शन ले पाने में सक्षम थीं। हालांकि एक महिला आईपीएस अधिकारी की पहल से अब नूरजहां के घर में बल्ब जल रहा है और पंखा भी हवा दे रहा है।
IPS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
यूपी कैडर 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा ने दिल छू लेने वाला एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला के घर में खड़ी हुई है और बिजली का कनेक्शन दिलवा रही हैं। बिजली का कनेक्शन हो जाने के बाद जैसे ही बुजुर्ग महिला के घर में पहली बार बल्ब जला तो उसका चेहरा खिल उठा, वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी मुस्कुरा उठे।
वीडियो शेयर कर IPS ने कही ये बात
पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला नूरजहां को बिजली के बोर्ड के बारे में जानकारी दी। इसके बाद नूरजहां ने आईपीएस अधिकारी को गले लगाया और पुलिसकर्मियों ने उन्हें मिठाई खिलाई। इसका वीडियो शेयर कर अनुकृति शर्मा ने लिखा, “Swades moment of my life, नूरजहां चाची के घर में बिजली का कनेक्शन मिलना सचमुच उनके जीवन में रोशनी लाने जैसा है। उसके चेहरे पर मुस्कुराहट बेहद संतुष्टिदायक थी। SHO जीतेंद्र जी और पूरी टीम 4 को पूरा सहयोग करने के लिए धन्यवाद।”
खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर IPS अनुकृति शर्मा के पोस्ट को 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि गरीब की जिंदगी में उजाला लाने के लिए आपकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर इसी तरह पुलिस लोगों की मदद करने पर आ जाए तो पुलिस के प्रति लोगों में खूब सम्मान आ जाएगा।
@_ShivamBhatt ट्विटर यूजर ने लिखा कि अद्भुत। यह कर्तव्य की पुकार से कहीं आगे है, लेकिन अंततः अम्मा के चेहरे पर एक व्यापक मुस्कान देखना संतोषजनक था। अच्छा काम करते रहें। @raghavgauri यूजर ने लिखा कि जो काम विद्युत विभाग को बहुत पहले कर देना चहिए था, अब उसको भी पुलिसवालों को करना पड़ रहा है। आम जन मानस में यही काम हमें आम से खास बनाते हैं।
बुलंदशहर की आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा ने 70 साल की बुजुर्ग महिला नूरजहां के घर बिजली कनेक्शन दिलाई, ‘स्वदेश’ फिल्म में शाहरुख खान भी एक बुजुर्ग महिला के घर में बिजली पहुंचाने के लिए खूब मेहनत करते नजर आये थे। अनुकृति शर्मा ने वीडियो शेयर कर इसे अपनी जिन्दगी का ‘स्वदेश मूमेंट’ बताया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर ‘पुलिस मित्र’ को बढ़ावा देने की बात हो रही है।