स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी खास है। वह मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तानी वापसी कर रहे हैं। चोट के कारण क्रिकेट से दूर होने वाले पंड्या के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। लीग की शुरुआत से एक हफ्ता पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने मुंबई इंडियंस के फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
दर्द में दिखे हार्दिक पंड्या
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि देखने में मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन का लग रहा है। वीडियो में हार्दिक मुंबई इंडियंस की जर्सी में एक टेबल पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। फीजियो उनका इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पास में टीम के गेंदबाजी कोच लसित मलिंगा भी नजर आ रहे हैं। जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह वीडियो उमेश राणा नाम के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट का वीडियो शेयर किया गया है। इसपर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो फेक है। कुछ कह रहे हैं कि यह प्रोपेगेंडा है। अगर हार्दिक पंड्या वाकई में चोटिल हैं तो यह टीम के लिए बड़ी परेशानी होगी।
हार्दिक की जगह कौन होगा कप्तान
हार्दिक पंड्या अब टीम के कप्तान भी हैं और ऑलराउंडर भी। ऐसे में उनके बाहर होने पर सवाल होगा कि टीम की कप्तानी कौन संभालेगा। हार्दिक पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे। मुंबई ने ट्रेड करके उन्हें अपने साथ शामिल किया है। उनके न होने का असर टीम संयोजन पर भी होगा। रोहित शर्मा अभी तक टीम के कैंप में नजर नहीं आए हैं। वह गुरुवार को रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों के साथ पार्टी में नजर आए थे। वहीं शुक्रवार को एड शूट से उनकी तस्वीर वायरल हुई।