आईपीएल 2024 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में येलो आर्मी के फैंस अच्छी खासी संख्या में पहुंचे। हैदराबाद में सीएसके के फैंस की भारी भीड़ थी। फैंस महंगे से महंगा टिकट लेकर स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन के साथ स्टेडियम में ‘फर्जीवाड़ा’ हो गया।

क्या है पूरा मामला?

सीएसके का फैन 4.5 का टिकट लेकर स्टेडियम पहुंचा, लेकिन स्टेडियम में उसके साथ जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था। इस शख्स ने ट्विटर पर अपनी स्टोरी को साझा किया है। जुनैद अहमद नाम के शख्स ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि उन्होंने 4.5 हजार का जो टिकट लिया था और उस पर जो सीट नंबर थी स्टेडियम में जाकर उन्हें वह सीट कहीं मिली ही नहीं। मतलब वह सीट नंबर ही वहां गायब था। अब जुनैद ने कंपनी से रिफंड मांग लिया है।

फैन ने खड़े होकर देखा मैच

जुनैद की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए CSK और SRH के मैच में उसकी सीट संख्या J66 गायब थी। उन्होंने इस टिकट के लिए 4.5 हजार रुपए का भुगतान किया था। जुनैद ने टिकट की फोटो के साथ-साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी सीट संख्या खोज रहे हैं। सीट को खोजने में स्टेडियम में मौजूद एक वॉलिंटियर भी उनकी मदद करता है, लेकिन उसे भी वह सीट नहीं मिलती। जुनैद ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्हें पूरा मैच खड़े होकर देखना पड़ा था।

मामले में आया रोचक मोड़

जुनैद ने अपनी खड़े होकर मैच देखते हुए की फोटो भी पोस्ट की है। जुनैद की पोस्ट अब वायरल हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि क्या उन्हें उनकी टिकट का रिफंड मिलेगा या नहीं। कई लोगों ने उनकी प्रति सहानुभूति दिखाई है। इस मामले में रोचक मोड़ तब आया जब जुनैद ने एक और पोस्ट में बताया कि उनकी सीट j66 बाद में J69 और J70 के बीच में मिली थी। पारी ब्रेक के दौरान उन्होंने यह सीट देखी थी। उन्होंने उस पोस्ट में कहा कि किसी ने यह गड़बड़ी की है।