Bizarre News: दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें खतरों से खेलने का शौक होता है। वो अक्सर ऐसा काम करते हैं, जिसने एक रिस्क फैक्टर हो। ऐसे करने में उन्हें मजा आता है। हालांकि, मजे-मजे के चक्कर में कभी कबार उनके जान पर बन आती है। ऐसा ही हुआ इंडोनेशिया के एक टूर गाइड हेरू के साथ।

अजगर ने जानलेवा हमला कर दिया

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों हेरू पर एक अजगर ने जानलेवा हमला कर दिया था। हालांकि, दोस्तों की मदद से उसे बचा लिया गया। यह घटना तब हुई जब वो दोस्तों के साथ इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप पर एक नदी में यात्रा कर रहे थे। टूर गाइड के साथ ही वे एक अनुभवी स्नेक कैचर भी हैं।

बड़े भाई के स्कूल से लौटने पर चहक उठा छोटा भाई, गले लगने को दौड़ पड़ा बाहर, Viral Video में दिखा भाइयों के बीच का प्यार

यात्रा को दौरान उन्होंने देखा कि एक विशालकाय सांप नदी के किनारे आराम कर रहा है। ऐसे में नाव के किनारे बैठे हेरू ने उसे रेस्क्यू करने का सोचा और गहरे पानी में जाकर अजगर को उसके सिर से पकड़ने की कोशिश करने लगे।

रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान अजगर ने उन पर हमला कर दिया और उनकी गर्दन को जकड़ लिया। इसके बाद सांप से हेरू को नाव से खींचकर पानी में फेंक दिया और उनको अपने साथ लेकर पानी की गहराई में चला गया। हालांकि, कुछ देर बाद दोनों सतह पर दिखाई दिए, लेकिन अजगर में पकड़ में फंसे हेरू तेजी से छटपटे रहे थे।

‘मेरी शादी करवाने की कृपा करें…’, अविवाहित शख्स ने पूर्व MLA को लिखा पत्र, सुनाया दुखड़ा, अब चिट्ठी हो रही Viral

ऐसे में टीम के दूसरे लोग और टूरिस्ट हरकत में आए और हेरू के गले को अजगर से छुड़वाले का प्रयास करने लगे। आखिरकार अजगर कंट्रोल में आ गया और गाइड को उसकी चंगुल से मुक्त कराया गया। हेरू चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए। बाद में अजगर को रेस्क्यू किया गया और नाव से ही ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया। उसे छोड़ने से पहले चालक दल ने उसके साथ तस्वीरें लीं।

इस भयावह घटना का वीडियो बनाने वाले मोहम्मद अलीसा ने बताया कि यह अजगर टीम द्वारा देखा अब तक का सबसे बड़ा और शक्तिशाली अजगर था। उसकी लंबाई करीब 6 फीट थी।