भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (India’s first woman Prime Minister Indira Gandhi) की 19 नवम्बर को 105वीं जयंती मनाई जा रही है। तमाम लोग आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी को याद कर रहे हैं। पीएम मोदी (PM Modi), राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उन्हें नमन किया। इसी बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने भी दादी इंदिरा गांधी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें देश की मां बताया। वरुण गांधी ने इंदिरा गांधी के साथ बचपन की अपनी दो तस्वीरों को भी शेयर किया है।
इंदिरा गांधी के साथ तस्वीर शेयर कर वरुण गांधी ने किया ट्वीट
वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह इंदिरा के साथ नजर आ रहे हैं। बचपन की तस्वीरों को शेयर करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा, “नेतृत्व ही नहीं उदारता भी, शक्ति ही नहीं मातृत्व भी, देश की माँ और मेरी प्यारी दादी को उनकी जयंती पर मेरा शत शत नमन।” सोशल मीडिया पर लोग वरुण गांधी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@SinghAdityap यूजर ने लिखा कि आपको कांग्रेस पार्टी की बहुत जरूरत है, आपको राहुल गांधी का साथ देना चाहिए और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहिए। राहुल गांधी जी के लिए ना सही, इंदिरा गांधी जी के लिए ही सही, पूरे भारतवासियों की मांग है। @RajeshSheokandh यूजर ने लिखा कि आप राहुल गांधी का साथ दो, वो आपके पूर्वजों का अस्तित्व मिटाने वालो के खिलाफ लड़ रहे हैं। मिटा दो मतभेद, एक हो जाओ दोनो भाई। @JTP30597132 यूजर ने लिखा कि वो आपकी दादी हैं, देश की पूर्व प्रधानमंत्री हैं परन्तु देश की मां नहीं हो सकती हैं। वैसे ही जैसे भारत जैसे प्राचीनतम देश का कोई पिता नहीं हो सकता है। बांग्लादेश उन्हें अपनी मां कहें तो और बात है।
@Navneet77415568 यूजर ने लिखा कि जब आपकी पार्टी के लोग आपकी प्यारी दादी के विषय में अपशब्दों का उपयोग करते हैं, तब आपको दुख या गुस्सा नहीं आता क्या? @DeepG777 यूजर ने लिखा कि आप उन्हें देश की मां कैसे घोषित कर रहे हो, देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हो क्या? @jain_daulat यूजर ने लिखा कि वरुण जी, अब समय आ गया आप परिवार में वापस लोटे। भाई राहुल, बहन प्रियंका का साथ दें और अपनी ताई सोनिया जी का आशिर्वाद लेकर देश में मोदी-शाह की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ें।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को नमन करते हुए लिखा कि हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi, MP from Pilibhit) ट्विटर काफी एक्टिव रहते हैं। किसानों और छात्रों के मुद्दे उठाने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और अपनी ही सरकार पर सवाल उठा चुके हैं।
