भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के जन्मदिन पर टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी, जिसका युवी ने बेहद खास अंदाज में जवाब दिया। दरअसल, बुधवार (12 दिसंबर) को युवी का जन्मदिन था। रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी। युवी को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, “कमाल के सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
रोहित ने इस ट्वीट में एक पुराना फोटो भी साझा किया था, जो कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान का था। युवी उसमें रोहित की गर्दन पकड़कर उन्हें घूरते (मजाकिया लहजे में) नजर आ रहे थे। यह रहा रोहित का बधाई संदेश वाला ट्वीट-

युवराज ने इसी के जवाब में लिखा, “रोहित, अगर आप अगली बार 37 रन पर आउट हुए, तो मैं इसी तरह दोबारा आपकी गर्दन पकड़ लूंगा!”
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित 61 गेंदें खेलकर आउट हो गए थे। वह महज 37 रन बना सके थे। उसी को लेकर युवराज ने उनसे मजाकिया अंदाज में यह बात (धमकी) कही थी।
युवी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। बीच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ वह एक-दो मैच खेले थे। मगर वह उनमें कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके थे। युवी काफी गेंदें खेलने के बावजूद अधिक रन बनाने में नाकामयाब रहे थे।
हालांकि, उनके प्रदर्शन का असर लोकप्रियता पर कतई नहीं पड़ता दिखा। हाल ही में आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिकान ने सोशल पर लोगों लोगों से पसंदीदा खिलाड़ी का नाम पूछा गया था, जिसमें सर्वाधिक लोगों ने युवी का नाम सुझाया था।

