देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते दमघोंटू वायु प्रदूषण को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि पहले यहां (दिल्ली में) पर आक्सीजन था, पर आम आदमी पार्टी (आप) ने उसे भगा दिया। क्रिकेटर ने इसी के साथ आरोप लगाया कि आप के झूठे दावों की वजह से हमारी पीढ़ियां घातक धुएं का शिकार हो रही हैं।

गौती ने बुधवार (31 अक्टूबर, 2018) को शायराना अंदाज में ट्वीट कर लिखा , “दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया आप ने, तो यहां ऑक्सीजन था, ऑक्सीजन भगाया आप ने।” उन्होंने आगे सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी को टैग करते हुए लिखा- आपके झूठे वादों के कारण हमारी पीढ़ियां धुएं में जीने को मजबूर हैं। आपके पास डेंगू और प्रदूषण से निपटने के लिए लगभग एक साल का समय था। पर दुख की बात है कि आप वैसा करने में नाकामयाब रहे। जागिए!!!

Gautam Gambhir, Batsman, Cricketer, India, Indian Cricket Team, New Delhi, Pollution, Air Pollution, Oxygen, End, CM, Arvind Kejriwal, AAP, Verbal Attack, Jama Masjid, Old Delhi, Smog, Picture, Delhi News, State News, National News, Trending News, Hindi News
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर भारतीय क्रिकेटर ने यह ट्वीट किया।

गंभीर ने इस ट्वीट के साथ में एक फोटो भी शेयर किया था, जिसमें पुरानी दिल्ली वाले इलाके में स्थित जामा मस्जिद स्मॉग (धुंध और प्रदूषण के मिश्रण) की चादर से घिरी नजर आ रही थी। स्मॉग के कारण तस्वीर में आस-पास की इमारतें और घर भी साफ-साफ नहीं नजर आ रहे थे।

2019 के चुनाव में BJP के टिकट पर लड़ेंगे MS धोनी-गौतम गंभीर?

आपको बता दें कि गंभीर सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं। समय-समय पर ज्वलंत मुद्दों पर त्वरित टिप्पणियों के लिए उन्हें जाना जाता है। इससे पहले, पंजाब के अमृतसर में दशहरे की शाम हुए ट्रेन हादसे को लेकर उन्होंने खेद प्रकट किया था, जबकि डेढ़ माह से मासूम को कैब में दरिंदगी का शिकार बनाने के मामले पर उन्होंने कहा था- मैं शर्मसार हूं। हमारी कोशिश बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं बल्कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ होनी चाहिए थी। पर आखिर कब तक?

गंभीर ने खोला राज, क्रिकेट से कब लेंगे संन्यास