Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पाकिस्तान के हर वार का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। दोनों देशों में गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में भारतीय सेना एहतियात के तौर पर छुट्टी पर गए सभी जवानों को वापस बुला रही है। ताकि किसी भी परिस्थिति में मजबूती से निपटा जा सके।
शादी के दो दिन बाद ड्यूटी पर लौटा
भारत मां की सेवा के लिए जरूरी काम या अन्य किसी काम के लिए छुट्टी लेकर गए जवान शॉर्ट नोटिस पर वापस ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के वाशिम जिले में भावुक करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जवान जिसकी दो दिनों पहले ही शादी हुई थी को छुट्टी कैंसल होने पर ड्यूटी के लिए रवाना होना पड़ा।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की साइबर अटैक वाली चाल! WhatsApp और Email पर ‘अटैक’ की कोशिश, Viral Video में शख्स ने बताया कैसे रहें सेफ
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले के जऊलका गांव के रहने वाले कृष्णा राजू अंभोरे छुट्टी लेकर शादी के लिए घर आए थे। दो दिन पहले उनकी शादी हुई थी। हालांकि, शादी के महज दो दिन बाद ही जब सेना से ड्यूटी का बुलावा आया, तो उन्होंने बिना देरी किए अपनी जिम्मेदारी निभाने का फैसला किया।
मजबूती से लड़ने के लिए शुभकामनाएं दीं
उन्होंने अपनी नई नवेली दुल्हन और परिवार को छोड़ा और देश सेवा के लिए रवाना हो गए। कृष्णा को उनकी पत्नी ने नम आंखों से विदा किया। वहीं, गांव के लोग उन्हें रेलवे स्टेशन तक छोड़ने को आए। उन्होंने पूरे जोश के साथ उन्हें विदा किया और पाकिस्तान से पूरे मजबूती से लड़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें – ‘मेरी परदादी रानी लक्ष्मीबाई की योद्धा थीं…’, कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया क्यों उन्होंने देश सेवा का लिया फैसला, Video Viral
गौरतलब है कि पाहलगाम आतंकी हमला जिसमें 26 निर्दोष भारतीय मारे गए थे का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया गया।