Ind vs Aus: वर्ल्ड कप फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया, भारत इस मुकाबले को हार गया। भारत को मिली हार से भारतीय टीम के प्रशसंक निराश हैं। सोशल मीडिया पर लोग खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रोल करने लगे तो वहीं कुछ ऐसे भी है जो टीवी फोड़ते दिखाई दिए।
भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है, ‘वर्ल्ड कप कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे रिजल्ट पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है।’ हार के बाद लगभग सभी खिलाड़ी और प्रशसंक भावुक हो गए थे तो वहीं कुछ आक्रोश में टीवी फोड़ते दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग टीवी फोड़ते दिखाई दे रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्ल्ड कप मैच चल रहा है। जैसे हुई ऑस्ट्रेलिया की जीत होती है, कुछ लोग एक दुकान से टीवी निकालकर सड़क पर पटकने लगते हैं। हालांकि यह टीवी खराब दिखाई दे रही हैं, जो दुकान में रखी हुई थीं।
हार के बाद एक तरफ जहां पूरा देश गमगीन था तो वहीं खिलाड़ी भी दुःख को छिपा नहीं पाए। हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का चेहरा भावुक दिखाई दिया तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े। लगभग सभी खिलाड़ी भावुक थे और अपने इमोशन को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की आंखें भी नम दिखाई दीं।
टीवी फोड़ने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक X यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘जिस टीवी पर मैच का प्रसारण चल रहा है उसे छोड़ दादाजी के जमाने के टीवी फोड़कर टीवी पर आने की कोशिश कर रहे हैं। हमें ऐसे देशभक्तों से ही बचना है। वैसे कैमरावर्क अच्छा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे टीवी को कबाड़ से खरीदकर लाए थे और अब पब्लिसिटी के लिए तोड़ दिया।’
विराज ने लिखा, ‘गर्व है टीम इंडिया पर, उतार चढ़ाव जीवन का हिस्सा है। हम फिर इंतजार करेंगे एक और फाइनल का और भारतीय टीम को ऐसे ही आपको सपोर्ट करते रहेंगे।’ एक ने लिखा, ‘हमारा देश पाकिस्तानियों से पीछे कैसे हो सकता है?’ एक ने लिखा, ‘जाने दो भाई, ये सब लोग बस पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रहे हैं। इसके अलावा इनका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है।’