यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह सरकार केवल श्मशान और कब्रिस्तान की बात कर रही है। पिछले साढ़े 4 साल में इनकी सरकार ने क्या काम किया है, उसका हिसाब नहीं दिया जा रहा। अखिलेश यादव से अयोध्या के राम मंदिर न जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया।

इस सवाल पर अखिलेश ने कहा – इस देश का गरीब से गरीब व्यक्ति भी पूजा करता है। उन्होंने अपने आसपास बैठे लोगों को दिखाते हुए कहा कि मैं हिंदू हूं…. आप हिंदू हैं.. इस जगह उपस्थित सभी लोग हिंदू हैं। बीजेपी जानबूझकर चुनाव के समय धार्मिक चश्मा पहन कर इस तरह की बातें कर रही है। बेरोजगारी के सवाल से बचने के लिए यह इस तरह का काम करने में लग गए हैं।

हिंदू और हिंदुत्व अलग है? – इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी परिभाषा बताने वाला मैं कोई नहीं होता लेकिन मैं यह बता सकता हूं कि आज पड़ोसी देश चीन अमेरिका से टकरा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 5 ट्रिलियन इकोनामी हो जाएगी वह कहां हुई?

एआईएमआईएम या कांग्रेस के साथ होगा गठबंधन? – अखिलेश यादव ने कहा कि कमरा फुल हो गया है। हमारी पार्टी का अनुभव बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन करने का ठीक नहीं रहा है। इसकी वजह से हम किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। आज संविधान को बचाने की लड़ाई है। समाजवादी पार्टी की किसी से लड़ाई नहीं है इसलिए जो भी पार्टी देश में खुशहाली लाने के लिए भाजपा को हटाना चाहती है। उसे हमारा कोई बैर नहीं है।

इसी इंटरव्यू के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी को इतना भय व्याप्त है कि वह हमारे नाम से ही अपने भाषण की शुरुआत करती है। गौरतलब है कि जैसे ही यूपी चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर वार पलटवार करती नजर आ रही हैं।