कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। 14 अप्रैल तक इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या लगभग 10 हजार तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना वायरस ने 300 से ज्यादा लोगों की जान भी ले ली है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। माना जा रहा है कि कोरोना से निपटने का यही एक तरीका है जिसे कड़ाई से फॉलो कराया जा रहा है।
लॉकडाउन के कारण तमाम लोगों पर दो वक्त की रोटी तक का संकट टूट पड़ा है। रोज कमाकर खाने वाले लोगों के काम-धंधे बंद पड़े हैं। इस कारण उनके खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं। ऐसे में केंद्र औऱ राज्य सरकारों समेत तमाम लोग इनकी मदद को आगे आए हैं। कोई भूखा ना रहे इसके लिए उनके घरों तक राशन का जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों की मदद की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया में सामने आई हैं। ऐसी ही एक तस्वीर है जो इन दिनों वायरल हो रही है।
यह तस्वीर यूपी के वाराणसी की बताई जा रही है। वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। तस्वीर में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग महिला के हाथ में राशन की थैली है जिसपर मोदी किट लिखा हुआ है। पैकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपी हुई है। इसके साथ ही महिला के सिर पर बीजेपी की टोपी औऱ गले में बीजेपी का गमछा भी पड़ा हुआ है। इस तस्वीर पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है।
फोटो शेयर करते हुए लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं। लोगों की आपत्ति है कि ऐसे मुश्किल समय में भी मदद के नाम पर कुछ लोग पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। लोग इसे अमानवीय बता रहे हैं। हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसमें कुछ गलत नहीं दिख रहा। ऐसे लोग वो तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं जिनमें राहत सामग्री पर अन्य राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह बने हुए हैं।
#बेशर्मी की सारी #हदें पार कर दी @DrMonikaSingh_ @LambaAlka pic.twitter.com/CjgCJmeKqS
— Vishesh Yadav (@Yvishesh1) April 13, 2020
बेशर्मी की सारी हदें पार मदद देकर ऐसे असहाय लोगो का तौहीन किया जा रहा है ।
ये जब पुलवामा में शहीद जवानों के नाम पर वोट मांग सकते है,तो गरीबो को मोदी किट देकर बेइज्जत भी कर सकते है,शर्म आनी चाहिए । pic.twitter.com/MVn0Fi3wer— मै भी अम्बेडकर (@sohailzafar5394) April 13, 2020
बेशर्मी की सारी हदें पार करदी इन्होंने तो
मासूम भूख से ना मरा
सरम से मार गया@AbhaChaudharyUP @Rofl_Swara @DrMonikaSingh_ @pushpendraRamji pic.twitter.com/XpyrDrVMUb— Engineer abid chouhan (@EngineerAndCh1) April 13, 2020
भईया जी, ये क्या अनर्थ है लोगो को तो दान देकर फोटो,वीडियो लेते देखा था,ये तो उनसे भी महान दान देकर चुनावी प्रचार कर रहे है
— Lucky (@iMLYJam) April 13, 2020
२ वक़्त की रोटी और इतनी जिल्लत ..
अगर यह ही राम राज्य है तो मुझे कलयुग है पसंद है ।
— Puja Ibadat Kaur Williams (@DConquered) April 13, 2020
अभी तो भूखों की रोटी पर ब्रैन्डिंग कर रहे हैं शुक्र मनाओ लाशों के कफ़न पर भी अपनी ब्रैंडिंग न करने लगे …. ये वही नेता हैं जो आपकी थाली से निवाला तक छीन लेना चाहते हैं अफ़सोस है ऐसे नेताओं पर
— shweta (@shwetamedia) April 13, 2020
बता दें कि जनसत्ता.कॉम किसी भी हाल में इस तस्वीर के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
