उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रोडमैप को तैयार करने लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उनके संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां पर सपा और बसपा का खेल चलता था। यह लोग मिलकर यूपी को बर्बाद करते रहे। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में 16 साल की लड़की भी गहने पहनकर रात को 12 बजे सड़क पर निकल सकती है।
गृह मंत्री के इस बयान पर विपक्षी नेताओं सहित कई ट्विटर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लिखा, भाजपा नेताओं ने झूठ बोलने का ठेका ले रखा है। अमित शाह जी हाथरस में एक गरीब की बेटी का गैंगरेप करके हत्या कर दी गई। रात के 2 बजे जबरन उसका शव जला दिया गया। आपकी पार्टी बलात्कारियों के साथ खड़ी थी। कृपया ऐसे फ़र्ज़ी जुमले बोलकर घाव पर नमक मत डालिये।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार ने लिखा, हाथरस की बेटी, उन्नाव की बेटी, आजमगढ़ की बेटी, बुलंदशहर की बेटी, कौन थीं? क्या वो उत्तर प्रदेश की लड़कियां नहीं थीं? कांग्रेस नेता विनय कुमार ने लिखा, आंख के अंधे, नाम नयनसुख। आम आदमी पार्टी के समर्थक पवन शर्मा लिखते हैं कि इतना झूठ बोलने की हिम्मत कहां से लाते हो यार?
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इसे चुटकुला बताया। विनोद कापड़ी ने लिखा, उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता 17 साल की थी। जिस मामले आपकी पार्टी के विधायक जेल में हैं। हाथरस गैंगरेप में मारी जा चुकी बिटिया बस 19 साल की थी, जिसका अंतिम संस्कार चुपचाप किया गया और अपराध तो बेहिसाब बढ़ा है। चुनावी सभाओं में सच छिपाने से सच छिपता नहीं है। पुनीत शर्मा ने लिखा, अपनी ही सरकार पर ऐसे व्यंग कौन करता है?