पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक शहजाद पूनावाला हाथ में ‘अंडा’ लेकर दिखाने लगे तो कांग्रेस नेता मुदित अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने एंकर से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि इनको डिबेट से बाहर करिए या मैं इनको दिखाता हूं कि बदतमीज़ी क्या होती है।
टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के शो ‘राष्ट्रवाद’ में एंकर सुशांत सिन्हा ने नटवर सिंह द्वारा कांग्रेस को लेकर कही गई बात पर मुदित अग्रवाल से सवाल पूछा, आपकी सरकार में मंत्री रहे नटवर सिंह कह रहे हैं कि प्रियंका वाड्रा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा किसी की हिम्मत नहीं है कि सीडब्ल्यूसी में कोई बोल दे? आपके नेता ही आपकी पार्टी को एक परिवार की पार्टी बता रहे हैं इसको लेकर आपको चिंता नहीं है?
इस सवाल पर मुझे अग्रवाल ने कहा, नटवर सिंह कांग्रेस सरकार में मंत्री थे तब यहां बात बोलते तो मैं मानता…वह अपने मतलब के लिए बात कर रहे हैं..इंटरनल डेमोक्रेसी का मतलब क्या होता है। उनकी इस बात पर राजनीतिक विश्लेषक शहजाद पूनावाला हंसते हुए स्क्रीन पर अपने हाथ में लिए अंडे को दिखाने लगते हैं। कांग्रेस नेता उनकी इस हरकत से भड़क जाते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, शहजाद जी आप ऐसा करेंगे तो आपको लगता है कि मैं आपको बोलने दूंगा? उन्होंने एंकर से शिकायत करते हुए कहा कि इनसे कहिए बदतमीज़ी ना करें..यह जन्मजात के बदतमीज़ हैं..इनसे बोलिए ठीक से रहें। शहजाद पूनावाला तेजी से हंसते रहते हैं तो मुदित अग्रवाल बोलते हैं इनको मैं छोडूंगा नहीं।
एंकर सुशांत सिन्हा ने कहा कि वह कुछ बोल नहीं रहे हैं वह अंडा दिखा रहे हैं। मुदित अग्रवाल ने कहा यह बदतमीजी करें मैं भी देखता हूं कि यह कितनी बदतमीज़ी करते हैं। शहजाद पूनावाला ने कहा कि अच्छा मैं अंडा छुपा लेता हूं। मुदित अग्रवाल ने गुस्साते हुए कहा, अपना मुंह छुपा लीजिए क्योंकि वह भी अंडे की तरह है। शहजाद पूनावाला को स्क्रीन से हटाने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा इनकी औकात मैं बताऊंगा। बदतमीज़ी क्या होती, ये मैं दिखाऊंगा। इस दौरान कांग्रेस नेता शो के एंकर सुशांत सिन्हा के पत्रकारिता पर सवाल उठाते हुए कहने लगे कि आप अपने अंदर झांक कर देखिए।