टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने कहा, नाथूराम गोडसे एक महान हिंदू थे लेकिन उन्होंने गांधी की हत्या की। इस बयान पर एंकर सुशांत सिन्हा ने कहा कि आप जो बात कह रहे हैं अगर उसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुन लेंगे तो आपको पार्टी से बाहर कर देंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा, नाथूराम गोडसे को हिंदू से अलग नहीं किया जा सकता है। इस पर एंकर ने कहा, आपने उन्हें सिर्फ हिंदू नहीं बल्कि ग्रेट हिंदू बताया है। इस पर कृष्णन ने कहा, आप अगर कहते हैं कि नाथूराम गोडसे हिंदू नहीं थे तो मैं आपकी इस बात से सहमत नहीं हूं। कोई आतंकवादी भी हो अगर हिंदू है तो उसे हिंदू ही कहा जाएगा। इस पर एंकर ने कहा, लेकिन उसे ग्रेट मुसलमान नहीं कहा जाता है।

प्रमोद कृष्णन की बात पर डिबेट में मौजूद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, राहुल गांधी ढोंगी इच्छाधारी हिंदू हैं। जिस पर कृष्णन ने कहा, ‘ आपकी हर बात राहुल गांधी से शुरू होती है और उन्हीं पर खत्म होती है। आपको राहुल गांधी में कोई अच्छाई दिखती है या नहीं? भाटिया ने जवाब में कहा, यह कहते हैं कि पहले हिंदू उदार था अब कम्युनल हो गया है। यह इनकी पार्टी की सोच है।

डिबेट के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिये हैं। पीयूष कुमार सिंह लिखते हैं कि यह सब मिलकर कांग्रेस को समाप्त कर देंगे। शुभम तिवारी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए लिखते हैं कि आपके नेता बहकी बहकी बातें कर रहे हैं, इनका कुछ करिए। प्रतीक सिंघल ने कमेंट किया, प्रमोद कृष्णन बेचारे सोच रहे होंगे कि अरे गलती से ही तो बात निकल गई है।

गुड्डू मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी, सही ही तो बोला है, देर आए पर दुरुस्त आए। रवि चौधरी ने लिखा, इस देश का कानून ऐसे नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करता जो चुनाव के समय जाति धर्म की बात करते हैं। क्या कानून केवल साधारण लोगों पर कार्रवाई करने के लिए है? गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब पर सियासत गर्म हो गई है। इस किताब को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमला बोलती नजर आ रही है।