पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान के नाम का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब के अगले मुख्यमंत्री भगवत मान होंगे। पंजाब में सीएम पद का चेहरा बने आम आदमी पार्टी के सांसद अक्सर ही सुर्खियों में नजर आते रहे हैं।
पंजाब के संगरूर जिले से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान अपनी कॉमेडी के साथ राजनीति में भी खूब मशहूर हैं। उनके द्वारा कई ऐसी हरकतें की गई है, जिस पर जमकर बवाल भी हुआ है। भगवंत मान उस समय सबसे ज्यादा विवाद में घिर गए थे, जब उन्होंने संसद का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। वीडियो अपलोड हो जाने के बाद उनकी चारों तरफ खूब आलोचना हुई थी।
दरअसल भगवंत मान ने अपने घर से लेकर संसद जाने तक का एक पूरा लाइव वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया था। मान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सिक्योरिटी चेक पॉइंट से लेकर संसद में प्रश्नकाल कैसे होता है इसकी पूरी जानकारी दी गई थी। उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर विभिन्न पार्टियों के सांसदों ने इसकी आलोचना करते हुए इसे सुरक्षा से खिलवाड़ बताया था।
वह इस मामले को लेकर भगवंत मान ने कहा था कि वह यह दिखाना चाहते हैं कि प्रश्नकाल के दौरान प्रश्नों को कैसे लिया जाता है। हालांकि उन्होंने इसको लेकर माफी भी मांगी थी। जिस पर तत्कालीन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें माफी देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि इस मसले पर कार्रवाई की जाएगी। भगवंत मान उस समय भी चर्चा में आए थे, जब विपक्षी दल के एक नेता ने उन पर संसद में शराब पीकर आने का आरोप लगाया था।
जिस पर उन्होंने एक रैली के दौरान कहा था कि हर सांसद का प्रतिदिन डोप टेस्ट होना चाहिए। उनको बिना वजह लोग बदनाम करते हैं, उनकी भी सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी। बता दें कि भगवंत मान का लोकसभा में भाषण देते हुए एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए भगवंत मान ने कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं। मैं खुद को सबसे बड़ा व्यंग्यकार मानता हूं। मैं अपनी बहुत इज्जत करता हूं, अपने आपको मान साहब कह कर बुलाता हूं।