पाकिस्तान में इन दिनों सियासी सरगर्मी तेज हुई है। इसी बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि वह चूहा नहीं रैट हैं। इस पर लोग मजे लेते नजर आ रहे हैं।
बिलावल भुट्टो ने क्या कहा? : बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि बुजदिल है इमरान खान… मुकाबला करने से भाग रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें चूहे चूहे कहने वाले लोग मुकाबला करने से भागते हैं। इमरान तुम चूहा नहीं हो… तुम रैट हो। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया : नवल कांत सिन्हा नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि अच्छा भारत के एक नेता जैसा नेता पाकिस्तान में भी है। बड़े घर के लड़के होने के कारण अलग ही जलवे होते हैं। इमरान खान चूहा नहीं है। हाशिम नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – यह आदमी बिना रुके इंटरटेनमेंट दे रहा है। इनके लिए भारत से ढेर सारा प्रेम भेजा जाना चाहिए।
विपिन मिश्रा नाम के एक यूजर पूछते हैं कि भाई चूहे और रैट में क्या अंतर होता है? प्रणव नाम के एक युवक लिखते हैं कि, ‘ इस दिव्य ज्ञान की प्राप्ति पाकिस्तान जैसे देश से ही हो सकती है।’ प्रवीण श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – जो बच्चे मां बाप के रसूख के साए में पढ़ाई लिखाई करते हैं वह कुछ इसी तरह की बयानबाजी करके निकल जाते हैं। सियाराम नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आखिर यह कहना क्या चाहते हैं?
आयुष्य नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बिलावल भुट्टो के पीछे खड़े नेता भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। गौरव ने कमेंट किया कि यह भी गजब के ही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान में सियासी उठापटक जारी है। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए 25 मार्च को सत्र बुलाने की घोषणा की है।