दिवाली पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध विषय पर न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर आयोजित डिबेट में समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया और भाजपा प्रवक्ता राजीव बब्बर में जमकर बहस हुई।

भदौरिया ने कहा, हमारा देश संविधान और न्यायपालिका से चलता है। अगर न्यायपालिका किसी पर प्रतिबंध लगाती है तो हमें वह मानना चाहिए। जहां तक आस्था की बात है, पटाखे और दीये जलाने का अधिकार गरीब हिंदू परिवारों को भी है। जब आम नागरिकों को 250 रुपए प्रति लीटर सरसों का तेल मिलेगा तो वह दीया कैसे जलाएगा?

सपा नेता ने कहा, जिसके पास नौकरी नहीं है वह जब दीया नहीं चला पाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी पटाखे जलाए थे। और पटाखे तथा दीया जलाने का जितना अधिकार मुझे है उतना ही एक परिवार को भी है। डिबेट में मौजूद राजनीतिक विश्लेषक शहजाद पूनावाला ने कहा कि सियासत में प्रदूषण को साफ करना जरूरी है। उन्होंने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा कि जो स्मॉग टावर लगाने की बात की गई थी उसका क्या हुआ?

बीजेपी प्रवक्ता राजीव बब्बर ने कहा कि दिल्ली में पटाखे जलने से पहले ही प्रदूषण का स्तर 412 था। केजरीवाल सरकार ने इस स्मॉग टावर लगाने की बात कही थी लेकिन वह केवल ऑटो के पीछे स्टीकर पर लगे हैं।

हमारी हवा छीनकर अपनी हवा बनाने में लगे हैं छोटे-बड़े सरकार; बढ़े प्रदूषण पर बोले कुमार विश्वास

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 1 नवंबर को कहा था कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री की अनुमति नहीं है।