सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में सास-सुसर अपनी तीन बहुओं को लक्ष्मी मानकर आरती उतार रहे हैं। मौका शुभ दीवाली का बताया जा रहा है। सास-ससुर बड़ी ही भाव और आदर से अपनी बहुओं को लक्ष्मी मानकर उनकी आरती उतार रहे हैं।
दोनों की बारी-बारी से बहुओं की आरती कर रहे हैं और फिर ससुर तीनों बहुओं को शगुन के तौर पर उनके हाथ में रूपये थमा रहे हैं। देखते ही देखते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों का कहना है कि कितनी भाग्यशाली हैं ये बहुएं और कितने अच्छे हैं ये माता-पिता। कहां मिलते हैं ऐसे लोग, कौन देता है अपनी बहुओं को इतना मान-सम्मान।
इस वायरल वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया है, लोगों का कहना है कि सभी लड़कियों को ऐसे ही सास-ससुर मिलें और ऐसा ही घर परिवार मिले, देखिए अन्य यूजर्स ने क्या कमेंट किए हैं।
पूजा किया सही है पर लक्ष्मी माता को मनाना है तो उनके पैरों को छूना चाहिए था और लक्ष्मी माता को ही पैसे दिया ये थोड़ा अजीब लगा मुझे। एक दूसरे ने लिखा, कितने भाग्यशाली है सास-ससुर ऐसी बहू मिलीं। हालांकि तीसरे ने लिखा मेरे भी भाई की शादी हो जाए तो हमारे लिए भी वो लक्ष्मी जी से कम नहीं होगी, हम भी ऐसे ही आरती उतारेंगे। ऐसे सास-ससुर सभी को मिलें और ऐसी बहुएं भी हर सास-ससुर को मिलें…. एक ने लिखा है, मैंने इस प्रकार का सम्मान पहले कभी नहीं देखा।’
