सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो दूल्हा शादी से इंकार कर रहा है। दूल्हे का कहना है कि उसे जितना दहेज कहा गया था। उतना दिया नहीं जा रहा है इसलिए वह शादी नहीं करेगा। इस वायरल वीडियो को कई सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है हालांकि इस वीडियो की सच्चाई दूसरी है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दूल्हे से शादी ना करने का कारण पूछता है तो वह कहता है कि अभी तक हमारी मांग पूरी नहीं की गई है। इसके साथ उसने बताया कि कैश के अलावा और कई चीजें देने के लिए कही गई थी। जब हमारी मांग नहीं पूरी की जा रही है तो हम किस आधार पर शादी कर लें। लड़के ने बताया कि वह सरकारी नौकरी करता है और उसके पिता भी सरकारी टीचर हैं।

इस वायरल वीडियो में दूल्हे के बगल में बैठी दुल्हन लड़के को समझाते हुए कह रही है कि हमारे पिताजी ने कहा तो है कि बाद में सारा पैसा दे देंगे। इस पर दूल्हा कहता है कि चेन और अंगूठी भी नहीं दी गई है। मुझे अभी सारा दहेज चाहिए। वहीं दूल्हे द्वारा यह भी कहा गया कि आजकल बिना दहेज के कौन शादी करता है।

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया : पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा इस वीडियो पर कमेंट करती हैं कि मास्टर बाप और सरकारी दूल्हे दोनों की जगह जेल है, हमारे देश में दहेज लेना अपराध है। ऐसे पढ़े-लिखे अनपढ़ हो के सहारे हम विश्व गुरु बनने की तैयारी कर रहे हैं। दयानंद कांबले नाम के एक टि्वटर हैंडल से यह वीडियो शेयर कर लिखा गया कि इन्हें लज्जा क्यों नहीं आती? सूरज नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि सरकारी नौकरी के रूल के हिसाब से दहेज लेने वाले के खिलाफ एक्शन होता है। अगर यह वीडियो सच है तो इस लड़के की नौकरी जाएगी। रमन कुमार नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – ये लड़की उसे थप्पड़ क्यों नहीं मार रही? ऐसे लोगों की तो शादी होना ही बेकार है।

ये है सच्चाई : सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो केवल एक नाटक है। जिसे दिव्या विक्रम नाम के एक फेसबुक पोस्ट से शेयर किया गया है। इस पेज पर इस तरह के कई वीडियो शेयर किए गए हैं। ALT न्यूज के मुताबिक इस फेसबुक पेज को विक्रम मिश्रा नाम के एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है। जिसने यह जानकारी दी है कि यह वीडियो अमित और रानी नाम के दो कलाकारों का है। अमित और रानी दोनों पति-पत्नी हैं और साथ में ही काम करते हैं।