सुदर्शन न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम ‘चलते – चलते’ में किसान नेता राकेश टिकैत से बात करते हुए एंकर ने उनके द्वारा मुजफ्फरपुर में लगाए गए नारे पर कहा कि अल्लाह हू अकबर असंवैधानिक नारा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘महादेव’ से बड़े अल्लाह नहीं है?
सुदर्शन न्यूज़ चैनल के एडिटर सुरेश चव्हाणके का इंटरव्यू लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से संबंधित कई सवाल पूछें। एंकर ने किसान नेता राकेश टिकैत से पूछा कि आपने मुजफ्फरनगर में अल्लाह हू अकबर नारा दिया था। यह कोई नारा है? इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि क्यों नारा नहीं है। एंकर ने कहा कि नारा हर हर महादेव है। हम चाहते हैं कि किसान आंदोलन किसान तक ही सीमित रहे। इसमें ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा न आए।
एंकर की बात पर राकेश टिकैत ने कहा कि ‘अल्लाह हू अकबर’ संवैधानिक नारा है हम इसको क्यों ना कहें? एंकर ने जवाब में कहा कि अल्लाह हू अकबर असंवैधानिक नारा है। आप ‘जय अल्लाह’ कहो कोई दिक्कत नहीं है। यह दोनों नारे एक समान नहीं हैं। क्योंकि इस नारे का मतलब है कि अल्लाह ही सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि अल्लाह महादेव से बड़े कैसे हो सकते हैं?
एंकर ने राकेश टिकैत के पिता की बात करते हुए कहा कि स्वर्ग से आपके पिताजी देख रहे होंगे उनको भी महादेव से बड़ा अल्लाह लगेंगे क्या? इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मैं बार-बार आपसे एक ही बात कर रहा हूं अल्लाह हू अकबर इस देश के संविधान में है। हम लोगों को अधिकार दिया गया है कि हम किस तरह से पूजा-पाठ और इस तरह के नारे लगा सकते हैं। एंकर ने उनकी बात पर हां करते हुए कहा कि यह सब ठीक है लेकिन ‘हर हर महादेव’ का नारा लेकर उसके साथ ही ‘अल्लाह हू अकबर’ की बराबरी देंगे तो यह ठीक नहीं है।
एंकर ने राकेश टिकैत ने कहा कि आप जय अल्लाह बोलिए। हमें अल्लाह से दिक्कत नहीं है। उनकी इस बात पर राकेश टिकैत ने पलटवार करते हुए कहा कि चलिए पहली बार सुदर्शन टीवी ने कहा तो कि हमें अल्लाह से दिक्कत नहीं है। जिसके जवाब में एंकर ने कहा कि हमें अल्लाह से दिक्कत नहीं है हमें इस बात से दिक्कत है कि अल्लाह को महादेव से सर्व श्रेष्ट बताया जा रहा है।