कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra) में शामिल है जो अब महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुकी है। रोजाना राहुल गांधी के नए वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर शायरी लिखी है। सोशल मीडिया पर लोग राहुल की इस टिप्पणी पर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं।

इमरान प्रतापगढ़ी ने शेयर की राहुल गांधी की तस्वीर

राहुल गांधी की तस्वीर को शेयर करते हुए राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Rajya Sabha MP Imran PratapGarhi) ने लिखा कि आजा दिल चीर के दिखलाऊं वतन का नक्शा, मेरा भारत मेरी सांसों में समाया हुआ है। इस तस्वीर में राहुल गांधी सीने पर हाथ रखे दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी की तस्वीर और इमरान प्रतापगढ़ी की शायरी पर तमाम लोग टिप्पणी कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि कैसा नक्शा दिखाएंगे? पूर्वजों ने तो भारत ही तोड़ दिया था। जब भारत को जोड़ना ही है तो टूटे भारत को क्यों नहीं जोड़ते? क्या POK, अक्साई चीन यात्रा लेकर जाएंगे? @Sunitkrsrivasta यूजर ने लिखा कि पहले एक भारत बोलना सीखो, तुम्हारे नेता कहते हैं कि भारत देश जैसा कुछ है ही नहीं। यह तो ग्रुप ऑफ स्टेट्स है। आशुतोष नाम के यूजर ने लिखा कि अब भारत दिल में समाया हुआ तो पहले क्या समाया हुआ था भाई?

@HariShankerVer5 यूजर ने लिखा कि वह वतन कौन सा है, जिसका नक्शा आपकी सांसों में समाया है क्योंकि हरकतों और बयानों से तो नहीं लगता कि वह नक्शा पवित्र भारत का होगा! @UpdeshP67610278 यूजर ने लिखा कि बिना चीड़ फाड़ के भी कोई काम कर लिया करो, कुछ कर्मो से भी देश भक्ति दिखा दो। @UpadhyayAkhi यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि यार ये कोई कवि सम्मलेन थोड़ी चल रहा है, जो आप मुशायरा शुरू कर शायरी सुना रहे हो।

बता दें कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं। महाराष्ट्र में पहुंची इस यात्रा में शिवसेना और एनसीपी के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आदित्य ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस की यह यात्रा भी इसी क्षेत्र से होकर गुजरेगी। उम्मीद जताई जा रही है इसी दौरान आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हो सकते है।