इमरान मसूद ने बुधवार यानी 18 अक्टूबर को अखिलेश यादव की पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का हाथ थाम लिया है। बसपा में शामिल होते ही उन्हें पश्चिमी यूपी का संयोजक भी बना दिया गया। मायावती ने इमरान मसूद का स्वागत किया। मसूद के बसपा में आने पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद

बसपा की सदस्यता लेने के बाद इमरान मसूद ने कहा कि उन्हें मायावती पर पूरा भरोसा है। इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने के बाद मायावती ने उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बा खासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना माना चेहरा हैं। जिन्होंने आज अपने करीबियों सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर अच्छी नियत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ बसपा में शामिल हो गए। उनका तहे दिल से स्वागत है।

मायावती ने इमरान मसूद को दी यह जिम्मेदारी

मायावती ने इमरान मसूद को पश्चिम यूपी का संयोजक बनाया। मायावती ने बताया कि पार्टी में काम करने के उनके जबरजस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहां पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने व खासकर अकलियत समाज को जोड़ने की भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। मायावती ने कहा कि बसपा ने पार्टी संगठन तथा अपनी सभी सरकारों में गरीबों, महिलाओं व अन्य उपेक्षितओं के हित एवं कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्यों से यह साबित किया है कि सर्व समाज का हित, रोजी – रोटी, सुरक्षा व धार्मिक स्वतंत्रता बसपा से ही संभव है।

लोगों के रिएक्शन

अनुज यादव नाम के एक यूजर ने इमरान मसूद का एक पुराना वीडियो शेयर किया। जिसमें वह बीएसपी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि मैं बसपा को पार्टी नहीं मानता क्योंकि वह पैसा लूटने वाला एक गिरोह है। कुमार त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – मतलब आज इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली? महेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा – वह कोई खास चेहरा नहीं बल्कि टिकट पाने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं।

लोकेश नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि इमरान मसूद बेमौसम विज्ञानी हैं, हमेशा उल्टा चलते हैं। शादाब रजा नाम के एक यूजर ने सवाल किया – आखिर इधर – उधर कब तक भागते रहोगे? सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा कि लगता है अब आम आदमी पार्टी की ओर चले जाएंगे। गुल शाहदरा जा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – अपना फायदा लेने में लगे हुए हैं बस। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।