पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार हो चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा हो रही है, आगजनी की जा रही है। यहां तक कि इमरान खान के समर्थन कई जगहों पर सरकारी ईमारतों को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच इमरान खान की एक महिला समर्थक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह इस्लामाबाद के लोगों को भड़कती हुई नजर आ रही है।

लोगों पर भड़की इमरान खान की समर्थक

वीडियो में महिला कह रही है कि इस्लामाबाद में बहुत कम लोग हैं। पेशावर के लोग अगर यह मेरा वीडियो देख रहे हैं तो प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए आप लोग यहां आ जाएं। आस-पास के लोग यहां आ जाएं। यहां इस्लामाबाद में पता नहीं लोगों ने गधे, घोड़े के गोस्त खाए हुए हैं इनसे उठा ही नहीं जा रहा है। ये डरपोक लोग हैं।

इस्लामाबाद के लोगों को सुनाई खरी-खोटी

महिला कह रही है कि बहादुर लोग इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आएं। भावुक होकर महिला कह रही है कि ताकि ये लोग इमरान खान साहब को छोड़ दें। कितनी घटिया लोग हैं आप लोग, एक व्यक्ति जो आप लोगों के लिए खड़ा रहा और तुम घर में बैठे हुए हो। तुम लोग एक अच्छे नेता के हकदार ही नहीं हो। पता नहीं क्यों इमरान खान साहब ने तुम लोगों के लिए खड़े हुए।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Vinod20126462 यूजर ने लिखा कि और इन लोगों को कश्मीर चाहिए, बहुत देख हुआ।
@arpan23feb यूजर ने लिखा कि ये इतना इमोशनल वीडियो है जिसे देखकर आंसू भी अपना रास्ता भटक गया। एक यूजर ने लिखा कि इस्लामाबाद आपके लिए घोड़े का गोश्त का अनोखा स्वाद लेकर आया है। बीफ से आगे बढ़ें, शहर में एक नया मीट है।

@SlayerDatta यूजर ने लिखा कि यही लोग बोल रहे थे कि पाकिस्तान में अशांति के लिए भारत और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये मैडम तो अपने ही कौम को अच्छे से जलील कर रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह महिला बहादुर है, जो इस्लामाबाद में खड़े होकर घरों में बैठे लोगों को जलील कर रही है, वह अपने नेता की सच्ची सिपाही है। एक यूजर ने लिखा कि इमरान खान का सबसे फेमस डायलोग है कि आपने घबराना नहीं है, अब लोग नहीं घबरा रहे हैं तो चिंता किस बात की है?

बता दें कि पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान के लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ा दी है। पीटीआई के लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर दहशतगर्दी कर रहे हैं। अब पाकिस्‍तान में पीटीआई समर्थकों की धरपकड़ शुरू हो गई है। पाकिस्‍तानी सेना ने भी कहा था कि हम हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि इमरान खान के समर्थकों ने सेना की कई इमारतों और दफ्तरों को निशाना बनाया था।