पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल के बीच इमरान खान (Imran Khan) का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटना लगभग तय माना जा रहा है। इसी मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई के प्रवक्ता इफ्तिखार ने अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए भारतीय मीडिया को नालायक कह दिया। जिसके बाद एंकर सुमित अवस्थी (Anchor Sumit Awasthi) ने उनकी क्लास लगा दी।

दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘एबीपी न्यूज़’ के कार्यक्रम ‘इंडिया चाहता है’ में हो रही थी। डिबेट के दौरान इमरान खान के नेता ने कहा कि मैं आपके चैनल पर एक खबर ब्रेक करने जा रहा हूं। एंकर ने उनको टोकते हुए कहा कि हमारे यहां खबरें रिपोर्टर ब्रेक करते हैं, कोई नेता यहां पर खबरें नहीं बताता है। जिसके बाद इमरान के नेता ने कहा कि इंडियन मीडिया बहुत ही नालायक है।

एंकर ने पीटीआई के प्रवक्ता की क्लास लेते हुए कहा कि आप तो बड़े होशियार हैं जनाब.. मेरी मजबूरी है.. आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों को मैं दौरा नहीं सकता हूं और ना ही आपके लिए इस्तेमाल कर सकता हूं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंकर ने कहा, ‘ मैं दायरे में बंधा हुआ हूं लेकिन आपने इन शब्दों का इस्तेमाल करके अपने पत्ते खोल दिए हैं। यह दिखा दिया कि आप की क्या सोच है।’

एंकर ने चिल्लाते हुए कहा कि आपको लगता है, यहां कुछ भी बोल कर निकल जाएंगे.. आप कौन होते हैं..यह कहने वाले कि मैं यहां खबर ब्रेक कर रहा हूं। क्या मैंने आपको रिपोर्टर बनाया है? उन्होंने आगे कहा कि यह आपका पाकिस्तान वाला मीडिया नहीं है। चैनल की डिबेट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : सोशल मीडिया यूजर्स ने इस डिबेट को लेकर कहा है कि ऐसे लोगों को चैनल पर बुलाना ही नहीं चाहिए वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किया कि भारतीय मीडिया को नालायक कहने वाले लोग टीवी पर क्यों लाए जाते हैं? जोया नाम की एक यूजर कमेंट करती है कि एंकर की ऐसी क्या मजबूरी है, जो ऐसे लोगों का बुरा भला सुन ले रहे हैं। मैच नहीं खेल सकते, फिल्म नहीं देख सकते, फिर लोगों को टीवी पर क्यों बुलाते हैं।