पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी तुलना राहुल गांधी से करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। इस बीच बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने भी इमरान खान और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए एक कमेंट किया।
जानिए पूरा मामला
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी के मुखिया और पूर्व पीएम इमरान खान शहबाज शरीफ सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब पाकिस्तान में आटा 50 रुपए किलो मिल रहा था, लेकिन अब आटे का दाम दोगुना हो गया है। जिसके बाद उन्होंने एक गलती कर दी। उन्होंने कहा कि, ‘आज कराची के अंदर आटा 100 रुपए प्रति लीटर हो गया है।’ 16 सेकंड के इस वायरल वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं।
बीजेपी नेता ने यूं ली चुटकी
उत्तर प्रदेश के देवरिया से बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इमरान खान का वीडियो शेयर कर कमेंट किया कि राहुल जी का ‘लीटर’ वायरस तो कोरोना से भी तेज फैला, सीधे इमरान खान को ले बीता।’ एंकर सुशांत सिन्हा ने इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया, ‘आटा पाकिस्तान में भी 100 रुपए लीटर बिकने लगा है।’ प्रज्ञा त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – ये सब राहुल गांधी का असर है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अनुज मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि इन्होंने पक्का राहुल गांधी से ही सीखा होगा। श्वेता राय नाम की एक यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – आटा लग रहा है कुछ दिन में प्रति लीटर ही नापा जाएगा। विनय कुमार नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ राहुल गांधी ने आटे को गलती से लीटर में बताया और तुरंत उसको सुधार करके किलो में बता दिया था, यहां पर तो कुछ ऐसा भी नहीं हुआ।’
राहुल गांधी ने दिया था ऐसा बयान
हाल में ही दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आटे की कीमत प्रति किलो की जगह प्रति लीटर में बता दी थी। उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर मजे लिए थे। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने तुरंत ही अपनी गलती सही कर ली थी।