पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान में स्वच्छता संबंधी स्थितियों को सुधारने के लिए आधिकारिक तौर पर एक अभियान की शुरुआत करते हुए कसम खाई कि वह देश को ‘‘यूरोप से भी अधिक स्वच्छ’’ बनाएंगे। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक खान ने इस्लामाबाद के मॉडल गर्ल्स कॉलेज में ‘स्वच्छ एवं हरित पाकिस्तान’ अभियान में भाग लिया और एक पौधा लगाया। इस अवसर पर खान ने छात्रों एवं युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान के अगुआ बनें क्योंकि यह देश के भविष्य से जुड़ा हुआ है।
हालांकि इमरान खान स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनपर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करने का आरोप लगाया है। एक यूजर्स लिखते हैं इमरान खान, नरेंद्र मोदी की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं। सचिन लिखते हैं अच्छा है देर से ही सही महात्मा गांधी याद तो आए।
Prime Minister Imran Khan inaugurated ‘Clean and Green’ Pakistan campaign by symbolically sweeping ground in Islamabad’s local educational institution @ImranKhanPTI @fawadchaudhry @UdarOfficial @PTIofficial #CleanAndGreenPakistan pic.twitter.com/DOHLZxLOE0
— The Nation (@The_Nation) October 13, 2018
बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने कसम खाई कि वह पांच सालों में देश को ‘‘यूरोप से अधिक स्वच्छ’’ बना देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसे संभव बनाने के लिए हमें अपनी सोच में भी बदलाव लाना होगा।’’ उन्होंने इस ओर ध्यान दिलाया कि ‘‘पर्यावरण के संरक्षण और पृथ्वी के बढ़ते तापमान से निपटने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है।’’ खान ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिहाज से पाकिस्तान सातवां सबसे संवेदनशील देश है। उन्होंने उल्लेख किया कि लाहौर उन शहरों में शामिल है जहां प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है।
उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अरबों पौधे लगाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अब देशभर में 10 अरब पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिससे मौसम की पद्धति में बदलाव आएगा। खान ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत मल-प्रवाह एवं स्वच्छता प्रणालियों को न सिर्फ शहरों बल्कि बस्तियों एवं गांवों में भी में सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि ठोस कचरे के निस्तारण के लिए गांव से लेकर तहसील स्तर तक कूड़ा डालने के स्थानों की पहचान की जाएगी।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को साफ एवं हरा-भरा बनाने के लिए छात्रों के ओर से प्रयास किए जाने की जरूरत है।
Imitation is the best form of flattery@ImranKhanPTI @narendramodi https://t.co/Fz4dghSIx1
— Rohit Agarwal (@ragarwal) October 14, 2018
A Piddie Fuddu trying to walk the path of great man Modi .
— Amir Khan (@Gubomaster) October 14, 2018
Accha hai derr se hi sahi mahatma Gandhi yaad aagye
— Sachin (@Sachin17874217) October 14, 2018
