यूट्यूबर श्रुति शिवा इन दिनों चैनल पर अपने आईएस पति अभिषेक पांडे को मिले सरकारी आवास का वीडियो शेयर कर चर्चा में आ गईं हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाया कि उनके पति को मिला नया सरकारी घर कैसा है। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो में यह भी बताया था कि वह अपने पति अभिषेक पांडे से अधिक कमाती हैं।
कौन हैं श्रुति शिवा?
श्रुति शिवा उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से हुई। उन्होंने करीब दो साल पहले ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। अब उनके यूट्यूब चैनल पर 2 लाख 38 हजार से ज्यादा सब्सक्राइर्स हैं। आईएएस अभिषेक पांडे की पत्नी श्रुति शिवा ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स किया है। उन्होंने अपनी दीदी के कहने पर यूट्यूब चैनल शुरू किया था। कुछ दिनों में ही उनका चैनल चल पड़ा।
आईएएस पति से अधिक कमाती हैं श्रुति शिवा
श्रुति शिवा के वीडियो पर कुछ लोग अक्सर उनकी कमाई लेकर सवाल करते थे। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था,”अगर मैं एक नए सूट में फोटो भी डाल दूं तो कमेंट आ जाते हैं कि पति के पैसे के कपड़े लिए। जबकि दुनिया में हर कोई अपने पार्टनर के पैसे को इस्तेमाल कर रहा है लेकिन मुझे ऐसे कमेंट आ जाते हैं। इनकम का भी पूछा जाता है। इसी वजह से बताना पड़ रहा है कि यूट्यूब से मेरी कमाई अभिषेक से ज्यादा हो जाती है।”
श्रुति शिवा ने शेयर किया है यह वीडियो
इन दिनों श्रुति शिवा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने पति को मिले नए सरकारी आवास का वीडियो शेयर कर चर्चा में हैं। उनके आईएएस पति की पोस्टिंग मेरठ में हुई है। यहां पर उन्हें नया सरकारी आवास मिला है। श्रुति शिवा ने सरकारी आवास के वीडियो में बगीचे में शरीफा, निंबू, करी पत्ता और मिर्च के पेड़ दिखाया है। इसके साथ उन्होंने जिम एरिया और वह जगह दिखाई जहां वे लोग रहते हैं।
इस वीडियो में डाइनिंग हॉल और घर की तमाम चीज़ें दिखाते हुए श्रुति शिवा कहती हैं,’खुर्जा से बुलंदशहर, बुलंदशहर से मेरठ तक का सफर इन वेंचाइंस ने किया है।’ श्रुति ने इस वीडियो में ड्राइंग रूम के साथ बेड रूम, मुर्गे-मुंर्गियों के रहने वाले जगह और झरना भी दिखाया है। जानकारी के लिए बता दें कि उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर सरकारी आवास से जुड़े वीडियो पर मिलियन व्यूज आए हैं।