मुझे जहां जाना है जाने दिया जाए… मैं प्रेमी के साथ ही रहूंगी। यह कहना है तीन बच्चों की मां का। उसके तीन बच्चे उसके सामने रोते रहे, ससुर भी आंसू बहाते रहे मगर महिला का दिल नहीं पिघला। वह कहने लगी कि मेरे पति शराब पीते हैं, मारते-पीटते हैं और आदमियों को रा में घर लेकर आते हैं, वे मेरे साथ छेड़खानी करते हैं। मैं मेरे प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं। मैं उससे इंस्टा पर मिली थी, हम कई सालों से एक-दूसरे को जानते है। मेरा तलाक नहीं हुआ है मगर अब मैं यहां से जा रही हूं। मैं बच्चों को अपने साथ नहीं ले जाउंगी।

सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को बताई ऐसी सच्चाई, सुनकर पैरों तले खिसक गई जमीन, अमीर ससुराल छोड़ चुपचाप लौटी मायके; मांगा तलाक

बच्चे मां के मुंह से ऐसी बातें सुनकर रो रहे हैं कि अब वे कहां जाएंगे, उनको मां चाहिए। वे मां के बिना कैसे रहेंगे। वहीं ससुर भी रोने लगते है, बुजुर्ग की आंखों से आंसू बह रहे हैं। उन्हें तीन बच्चों की चिंता है, वे बुजुर्ग हैं वे बच्चों को अकेले कैसे संभालेंगे। हालांकि महिला एक ही बात की रट लगाए रहती है।

इस वीडियो अब काफी वायरल है, हम इस वीडियो की पु्ष्टि नहीं करते हैं। इस पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है, लोगों का कहना है कि बच्चों का क्या कसूर है? उन्हें किसके भरोसे छोड़कर जा रही हो।

एक यूजर ने लिखा है, फेसबुक, इंस्टाग्राम में ना जाने कितने परिवार बर्बाद कर रखे हैं। हम हर एक दो दिन में ऐसे परिवारों से मिलते हैं जहां या तो पति धोखा दे रहा या पत्नी, कहीं-कहीं तो बच्चो को इंस्टा रील्स की लत लगी हुई है। दूसरे ने लिखा है कि अगर पति से दिक्कत है तो अपने पिता के घर भी जा सकती है जब उसको दूसरा ही पसंद आ गया तो शराब और जुआ खेलना तो बहाना है, क्या उसके पति ने 3 बच्चे जुआ खेलकर पाले है सब झूठ है या इन बच्चो का खरचा भी इसका प्रेमी उठा रहा था पहले से ही।

एक अन्य ने लिखा है कि, माननीय श्री जी उस गली मोहल्ले में फालतू इस महिला के घर जाने बालों पर पूर्ण प्रतिबंध किया जाए। एक का कहना है कि सच में प्यार अंधा होता है। वरमाला से ठीक पहले दुल्हन के सामने घुटनों पर बैठा प्रेमी, लड़की भी हुई भावुक; पिता का पिघला दिल; फिर जो किया वो हुआ वायरल

देखें यह वायरल वीडियो-