यूपी चुनाव पर चर्चा के दौरान एक टीवी चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता के साथ कांग्रेस की नेता की तीखी भिड़ंत हुई। उन्होंने कहा कि वो धर्म के ठेकेदारों को जवाब देने नहीं आई हैं। वो बचपन से ही प्रवचन करती आ रही हैं। उनका कहना था कि बीजेपी के लोगों को गंगा मैय्या में लाशें बहाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बीच डिबेट से बॉयकाट कर दिया।
साधना भारती ने कहा कि अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। संगीत सोम से लेकर सुरेश राणा की बात करो या फिर योगी की। सभी पर आपराधिक केस दर्ज हैं। सरकार बनते ही उन्होंने केस वापस करा लिए। उनका कहना था कि बीजेपी वाले चंदे की पार्टी कटवाने तो दिखते हैं लेकिन कोरोना काल में या लोगों को रोजगार देने के मुद्दे पर ये लोग दिखाई नहीं पड़ते।
एंकर ने कहा कि नाहिद हसन को कैराना से पलायन का मास्टरमाइंड बताया जाता है। उसे अखिलेश ने टिकट दिया है। वो कैराना कांड में फरार चल रहा था। कहा जाता है कि जिन लोगों ने हिंदुओं के पलायन का रोडमैप तैयार किया वो नाहिद के करीबी थी। शामली की अदालत ने उनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट तक लगा रखा है। वो अंडर ग्राउंड थे। लेकिन अखिलेश की लिस्ट में पहला नाम उनका ही आया है। एंकर का कहना था कि क्या गैंगस्टर को टिकट समाजवाद है या समाजघात है।
बीजेपी के विनोद कुमार बंसल ने एंकर के सवाल पर कहा कि गैंगस्टर को टिकट देना साफ संदेश है कि आगे भी पलायन का सिलसिला जारी रखेंगे। उनके दिल पर जख्म है कि कैराना में हिंदू अभी बचे कैसे हैं। बंसल ने समाजवादियों को समाज का दुश्मन करार देते हुए कहा कि ये लोग भारत माता को डायन कहते हैं। इन लोगों के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण ही सबसे अहम चीज है। हिंदू इन लोगों की आंखों में बहुत ज्यादा चुभते हैं। इनकी सीधी रणनीति है कि जो हिंदू को मारे उसे टिकट दो।
समाजवादी पार्टी के सुधीर दुबे ने कहा कि योगी सरकार में 35 फीसदी लोगों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये वो लोग हैं जो जिन्ना की मजार पर जाकर माथा टेकते हैं। पिछले पांच सालों के दौरान इन लोगों ने भय का माहौल यूपी में बनाया वो शुचिता की बात करते हैं। नाहिद हसन के बारे में उनका कहना था कि ये लोग जुमलेबाज हैं। ये झूठ की थ्यौरी गढ़ रहे हैं। बीजेपी राजनीति के अंदर नैरेटिव क्रिएट कर रही है कि दूसरे झूठे हैं। इनके पास में कोई मुद्दा नहीं है तो ये ऐसी ही बात करेंगे। गैंगस्टरों को टिकट देने पर उनका कहना था कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।