30 नवंबर को तेलंगाना विधान सभा चुनाव होने वाला है। चुनाव के चलते राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसी बीच एक तेलुगु न्यूज चैनल द्वारा आयोजित डिबेट के दौरान BRS और बीजेपी नेता के बीच हाथापाई हो गई। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर भी जमकर राजनीति हो रही है।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि हैदराबाद के कुथबुल्लापुर से बीआरएस विधायक केपी विवेकानंद ने कुना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रीशैलम गौड़ पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने इसे कायरता करार दिया है। इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस को बीआरएस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए, अन्यथा भाजपा कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

वहीं BRS के प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने कहा कि बीजेपी नेता गौड़ ने बीआरएस विधायक के पिता पर टिप्पणी की, हालांकि दोनों को बहस के दौरान शालीनता और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए थी। वहीं भाजपा नेता ने एकसुर में इस घटना की निंदा की है और BRS विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी नेता श्रीशैलम गौड़ ने पुलिस को एक शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा, ‘बीजेपी और बीआरएस के लोग आपस में लड़ रहे हैं, अब कांग्रेस को वोट कर देना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अभी तक यह पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर हुआ करता था, अब यह भारत में भी देखा जा सकता है।’ एक ने लिखा, ‘कांग्रेस इस मारपीट को मजे से देख रही है क्योंकि इन दोनों की लड़ाई में उसे ही फायदा मिलेगा।’

@kayptalks ने लिखा, ‘बीजेपी नेता पर किया गया हमला गलत है, लोकतंत्र में बहस में भाग लेना चाहिए ना कि हिंसा करनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अच्छे शिक्षित और योग्य लोग बेहतर बदलाव के लिए मतदान करने और राजनीति में प्रवेश करने से कतराते हैं, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।’ एक ने लिखा, ‘इस तरह हिंसा करने वालों को गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए।’