एक पति-पत्नी को शराब पीने की ऐसी लत लगी कि उन्होंने ठेकों पर चोरी करनी शुरू कर दी। महंगी शराब पीने के लिए उन्होंने प्लानिंग की और फिर चोरी में लग गए। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि महंगी शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए ठेकों से शराब की चोरी करने के आरोप में एक दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक्सप्रेसवे पुलिस थाना ने एक सूचना के आधार पर सूरज और उसकी पत्नी काजल और कुलदीप नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

40,000 रुपए नकद बरामद

उन्होंने आगे बताया कि उनके पास से एक ऑटो रिक्शा और 40,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोपी काजल महंगी शराब पीने की शौकीन है और वह, उसका पति और कुलदीप कई शराब के ठेकों से महंगी शराब और नकदी चोरी करते थे।

उन्होंने यह भी बताया कि इन तीनों ने थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में स्थित एक शराब के ठेके से अगस्त में नकदी, शराब आदि चोरी की थी और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि उन्होंने सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित शराब के एक ठेके से भी चोरी की है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।