सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल (Amit Shah West Bengal) के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी।

अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच हुई मुलाकात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता (Amit Shah Kolkata) में शनिवार को ईस्टर्न जोनल काउंसिल (Eastern Zonal Council Meeting) की बैठक की। इसमें पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के सीएम या उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। इसी दौरान अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच मुलाकात हुई। सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात की यह तस्वीर वायरल हो रही है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

पत्रकार सुकेश रंजन ने तस्वीर शेयर कर लिखा है कि ममता दी के साथ अमित भाई! राजनीतिक शिष्टाचार की ऐसी तस्वीरें सुकून देने वाली हैं। @DevKJha यूजर ने लिखा कि राजनीति कब अपने सिर के बल उलट जाए, कहा नहीं जा सकता। लोग बेकार में नेता लोगों के चक्कर में आपसी दोस्ती तोड़े लेते हैं।@Being_Deshi_Boy यूजर ने लिखा कि कुछ ज्यादा ही अपनापन दिखा रही है दीदी? @PRERNAA04884004 यूजर ने लिखा कि भाजपा नेताओं की जगह कार्यकर्ताओं का अच्छा स्वागत करती हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी।

@RajSharma8981 यूजर ने लिखा कि एक दूसरे को इतना कोसने के बाद भी कैसे हंस-हंसकर कर मिलते हैं! मेरे यहां तो एक बार झगड़ा हो जाता है तो कम से कम 3 – 4 साल तक बात तक नहीं होती। @pawanjalan91 यूजर ने लिखा कि अपने चहेते नेताओं की बातें सुनकर लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं और ये नेता एक दूसरे से ऐसे प्यार से मिलते हैं। @PrayagWall यूजर ने लिखा कि आज भले ही खुश हो लो, चुनाव आएगा तो तुम्हारा हवाई जहाज़ कोलकाता में उतरने नहीं देंगी दीदी।

खबर यह भी सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग की। 17 दिसंबर को दोनों अमित शाह (Amit Shah) की कार में 200 मीटर की दूरी तय कर नाबन्ना पहुंचे। दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री के 14वीं मंजिल के कार्यालय में 15 मिनट तक आमने-सामने बातचीत भी हुई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की।