समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने वाराणसी पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। जिसके बाद वह आक्रोशित होकर कहने लगीं कि बीजेपी वालों हार रहे हो। इस घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इसको लेकर कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, 2 मार्च को बनारस पहुंचने के बाद ममता बनर्जी सीधे दशाश्वमेध घाट के लिए निकलीं। रास्ते में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाते हुए जय श्री राम और वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान ममता बनर्जी करीब 10 मिनट खड़ी रहीं। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि मैं डरती नहीं हूं।
अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया : ममता बनर्जी के खिलाफ हुए विरोध को लेकर अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी भैया साथ हैं। भाजपा पश्चिम बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं निकल पाई है, इसलिए ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है। ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो यूपी भी बुरी तरह हार रहे हैं।
अन्य यूजर्स के कमेंट : एंकर सुशांत सिन्हा ने इस घटना को लेकर लिखा कि वाराणसी में कल ममता बनर्जी का जगह-जगह विरोध हुआ। मुंह पर जय श्रीराम के नारे लगे पर वह कुछ कर पाईं। मोदी – मोदी भी सुनना पड़ा सो अलग। ममता गो बैक के नारे भी लगे। चलिए कम से कम भोले की नगरी को तो याद रहा कि बंगाल में क्या हुआ था, क्या हुआ है दीदी के राज में।
पुनीत कुमार सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आज वाराणसी में ममता बनर्जी चाहतीं तो डर कर एयरपोर्ट भाग सकती थीं। मोदी की तरह कह सकती थीं कि जैसे-तैसे जान बच गई। योगी और मोदी जी को धन्यवाद कह देना, लेकिन ममता बनर्जी डट गईं। पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि बनारस में भाजपाइयों ने ममता दीदी को काले झंडे दिखाने की हरकत की। दीदी ने नारी शक्ति दिखाई, गाड़ी से उतर कायरों के सामने खड़ी हो गईं। वाह, दीदी।