उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने हथियार लहराए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इसके साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पिंकी चौधरी के समर्थक हथियार लहराते नजर आ रहे हैं और वहीं भीड़ उसका वीडियो बनाने में लगी हुई है। पिंकी चौधरी समर्थकों पर फूल बरसाते हुए अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो पुराना है।

केजरीवाल के नेता ने कसा तंज

नरेश बालियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर लिखा कि 2014 के बाद से ऐसे गुंडे जंगली झाड़ फूस की तरह उग आए हैं। इन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। देश की क्या प्रतिष्ठा बना रहे दुनिया में, इन गुंडों को दूर-दूर तक पता नहीं है। धन्यवाद मोदी जी देश को इस हालत में पहुंचाने के लिए।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि लॉ और आर्डर कहां है? समीर सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – यही लोग हैं, जो कानून का मजाक उड़ाते हैं और कानून देख कर भी अनदेखा कर देते हैं। दीपक कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बगैर हथियारों के हिंदुओं की रक्षा कैसे होती है। अहमद नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘हथियार लहराए गए, थाने में बुलाया और चाय पानी करवाइए और फॉर्मेलिटी पूरा करके सा सम्मान भर भी दीजिए महाराज।’

राजेंद्र शुक्ला नाम के यूजर कमेंट करते हैं कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य चल रहा है, तभी तो देसी कट्टा हवा में लहराया जा सकता है। इमरान खान नाम के एक ट्विटर यूजर पूछते हैं कि भाई बुलडोजर कहां गया? पवन यादव नाम के एक यूजर ने सवाल किया, ‘शासन-प्रशासन कहां सो रहा है, रामराज्य वाले उत्तर प्रदेश का।’ समीर अंसारी नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि खुलेआम हथियार रहने वाले ये किस देश के आतंकवादी हैं? जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर कहां है कि थाना साहिबाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई है।