देश की राजधानी नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय बुक पर लगा हुआ है। ऐसे में वहां पर पुस्तक प्रेमियों का समय अड्डा जमा हुआ है। साहित्य, धर्म से लेकर विज्ञान तक के किताबें यहां पर बेची जा रही हैं। जिसे खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। किसी मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग फ्री में बाइबल बेचकर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे हैं।

बुक फेयर का वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेले में कुछ लोग गिदोन इंटरनेशनल नाम के एक ईसाई ग़ैर-लाभकारी संगठन की किताब दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि धार्मिक पुस्तक को मुफ्त में बांटकर इस स्टॉल से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिस पर उन्हें कड़ी आपत्ति है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्टॉल पर पहुंचकर एक धर्म विशेष को लेकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ वह जय श्री राम, हर हर महादेव, भारत माता की जय, मुफ्त बाइबिल बंद करो… के नारे लगा रहे हैं।

पुलिस ने कही यह बात

इस विषय पर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि हमने इलाक़े की जांच की। कोई किताब फटी हुई नहीं थीं। कुछ लोगों ने केवल विरोध किया था और जल्द ही उन्हें हटा दिया गया। कोई व्यवधान या हिंसा नहीं हुई है। संगठन ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई, न करना चाहते थे। उन्होंने तो हमसे यही कहा कि मामला सुलझ गया है।

वायरल वीडियो पर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने कमेंट किया- अब तो मैं बाइबल को सहेज कर भी रखूंगा और पढूंगा भी, आत्मसात् भी करूंगा। अन्य धर्म के विरूद्ध तुम्हारी गुंडागर्दी मेरा सनातन नहीं है।

पत्रकार अजीत अंजुम ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि मेरे यहां तो रामायण, महाभारत, बाइबल और कुरान सब एक ही जगह रखा है। ये नफरत के पुतले देश को बहुत नुकसान कर रहे हैं। पता नहीं कहां जाने वाले हैं हम?

@ashu_deori नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- मुझे याद है बचपन में एक दिन मुझे कहीं से बाइबल मिली थी। मैंने घर लाकर माँ को दी, माँ ने उसे मंदिर में बाकी भजन की पुस्तकों के साथ रख दिया। बाइबल में लिखी बातों पर आप बहस करें, उसपर संदेह भी करें मगर किसी से इतनी नफरत करना? ये ना सनातन है ना ही भारतीयता। @attorneybharti नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- चंद भाड़े के चिंटुओं ने ठान रखा है मोदी जी के मेहनत पर पानी फेरने का। मोदी जी भारत का विदेशों में इमेज बनाने के लिये हज़ारों करोड़ खर्च कर रहे है और ये चिंटू ऐसी हरकतों से नाम मिट्टी में मिला देते है।