असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भाजपा कार्यकर्ताओं के पैर धोते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये वो कार्यकर्ता हैं जिन्होंने 1990 से पहले असम राज्य में भाजपा पार्टी के साथ जुड़े। इस कार्यक्रम में 75 सीनियर भाजपा नेता शामिल हुए और इन दिग्गज भाजपा नेताओं के पैर धोने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।

असम सीएम ने कार्यकर्ताओं के धोए पैर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने असम की राजधानी गुवाहाटी में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इसी कार्यक्रम में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के पैर धोते नजर आये । असम सीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि किसी ने बिस्कुट डाला कि नहीं? या सिर्फ चरण धुला पानी ही पीने को मिलेगा? अलका लांबा को सलाह देते हुए @Yogender_HP यूजर ने लिखा कि मैडम राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के नाते, एक मुख्यमंत्री पर आपको इस तरह की टिप्पणी से बचना चाहिए। बिस्किट लिख कर व्यंग्य उल्टा आप पर पड़ रहा है। आज असम और नॉर्थईस्ट में बीजेपी का उदय आप सबके इसी बिस्किट वाले प्रसंग से ही निकला है। @iabhishektyagi यूजर ने लिखा कि बिस्किट कहां डाले जाते हैं ये सब जानते हैं, कौन अपने नेताओं को कुत्ते के बिस्किट खिलाता है ये भी जग ज़ाहिर है।

@Syaduvanshi_ यूजर ने लिखा कि ये होते हैं संस्कार। मोदीजी भी आडवाणी जी का पैर धोते हैं। अपने पिता की तरह इज्जत देते हैं। सरमा जी भी सीख रहे हैं। बुजुर्गो को इज्जत देना तो कोई इन भाजपा वालों से सीखे। @SSP2805 यूजर ने लिखा कि कार्यकर्ताओं को तो संतुष्ट कर लेंगे पैर धोकर लेकिन जनता को कैसे संतुष्ट करेंगे महंगाई और बेरोजगारी दूर किए बिना! @SolSomnath यूजर ने लिखा कि बीजेपी के लोग संस्कारी बनने की कोशिश कर रहे हैं, देखा जाए कहीं election तो नहीं है?

बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी से मिलने जाने वाले नेता उन्हें खुश करने के लिए उसी प्लेट का बिस्किट खा लेते हैं, जिसमें से राहुल गांधी का कुत्ता भी बिस्किट खा लेता है। हिमंत बिस्वा सरमा पहले कांग्रेस में थे लेकिन फिर राहुल गांधी पर मिलने के लिए वक्त ना देने और सीरियस ना रहने का आरोप लगाकर इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. भाजपा ने उन्हें असम का मुख्यमंत्री बनाया है।